पोलैंड के बांका हो सकते हैं विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी के अगले प्रमुख

मांट्रियल : विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि सरकारी प्रतिनिधियों ने पोलैंड के खेलमंत्री विटोल्ड बांका का नाम अगले अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया है. 34 बरस के पूर्व फर्राटा धावक बांका का नाम सरकार के प्रतिनिधियों ने छांटा है, जो वाडा अध्यक्ष चुनने में मदद कर रहे हैं.... वाडा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 12:11 PM

मांट्रियल : विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि सरकारी प्रतिनिधियों ने पोलैंड के खेलमंत्री विटोल्ड बांका का नाम अगले अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया है. 34 बरस के पूर्व फर्राटा धावक बांका का नाम सरकार के प्रतिनिधियों ने छांटा है, जो वाडा अध्यक्ष चुनने में मदद कर रहे हैं.

वाडा के मौजूदा अध्यक्ष 78 बरस के क्रेग रीडी हैं, जो दो कार्यकाल पूरा करने के बाद दिसंबर में पद छोड़ेंगे. वाडा का अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय खेल ईकाइयों और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच से रोटेशन के आधार पर चुना जाता है. बांका का नामांकन मई के आखिर में जमा होगा और चुनाव नवंबर में पोलैंड में होंगे.