संतोष ट्रॉफी सेमीफाइनल में पंजाब का सामना गोवा से, सेना की भिड़ंत कर्नाटक से

लुधियाना : पंजाब की टीम संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल में यहां शुक्रवार को गोवा से भिड़ेगी जबकि सेना का सामना कर्नाटक से होगा. क्षेत्रीय क्वालीफायर से 10 टीमों ने फाइनल्स में जगह बनाई थी.... इनमें से सेना, गोवा, दिल्ली, मेघालय और ओडिशा को ग्रुप ए जबकि कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम, सिक्किम और मेजबान टीम पंजाब को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 7:05 PM

लुधियाना : पंजाब की टीम संतोष ट्रॉफी के सेमीफाइनल में यहां शुक्रवार को गोवा से भिड़ेगी जबकि सेना का सामना कर्नाटक से होगा. क्षेत्रीय क्वालीफायर से 10 टीमों ने फाइनल्स में जगह बनाई थी.

इनमें से सेना, गोवा, दिल्ली, मेघालय और ओडिशा को ग्रुप ए जबकि कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम, सिक्किम और मेजबान टीम पंजाब को ग्रुप बी में रखा गया था. ग्रुप ए से सेना और गोवा की टीम ने 10-10 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई. दिल्ली की टीम छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही.

ग्रुप बी से पंजाब ने कर्नाटक को 4-3 से हराकर नौ अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. कर्नाटक और महाराष्ट्र दोनों के सात-सात अंक थे. महाराष्ट्र ने सिक्किम को 5-0 से हराया था. कर्नाटक की टीम हालांकि अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही.