किंग्स इलेवन पंजाब ने 12 रनों से जीता मैच, राजस्थान की छठी हार

मोहाली :केएल राहुल के धीमे लेकिन उपयोगी अर्धशतक और कप्तान रविचंद्रन अश्विन के आॅलराउंड प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को यहां राजस्थान राॅयल्स को 12 रन से हराकर आइपीएल में फिर से जीत की राह पकड़ी. पंजाब की तरफ से राहुल (47 गेंदों पर 52 रन) ने धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 4:22 PM

मोहाली :केएल राहुल के धीमे लेकिन उपयोगी अर्धशतक और कप्तान रविचंद्रन अश्विन के आॅलराउंड प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को यहां राजस्थान राॅयल्स को 12 रन से हराकर आइपीएल में फिर से जीत की राह पकड़ी. पंजाब की तरफ से राहुल (47 गेंदों पर 52 रन) ने धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन आखिर में वह उपयोगी साबित हुई.

उन्होंने और डेविड मिलर (27 गेंदों पर 40 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी की लेकिन अगर उसकी टीम छह विकेट पर 182 रन तक पहुंच पायी तो उसका श्रेय आर अश्विन की चार गेंदों पर नाबाद 17 रन की पारी को जाता है. राॅयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये. राहुल त्रिपाठी (45 गेंदों पर 50 रन) ने भी राजस्थान की तरफ से धीमी बल्लेबाजी की जो उनकी टीम को भारी पड़ी. स्टुअर्ट बिन्नी ने आखिरी क्षणों में 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाये लेकिन इसके बावजूद राजस्थान सात विकेट पर 170 रन तक ही पहुंच पाया.

पंजाब के लिये आर अश्विन ने 24 रन देकर दो विकेट लिये. मोहम्मद शमी और अपना पहला आइपीएल मैच खेल रहे अर्शदीप सिंह ने भी दो-दो विकेट लिये. पंजाब की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है और दस अंक के साथ वह शीर्ष चार में पहुंच गया है. राजस्थान की आठ मैचों में छठी हार है.