साइना नेहवाल गैस्ट्रोएन्टेराइटिस से पीड़ित, जानें बीमारी के बारे में

नयी दिल्ली : बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को ‘गैस्ट्रोएन्टेराइटिस’ (जठरांत्र शोथ) हो गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गयी है. इस वजह से उन्हें स्विट्जरलैंड के बेसेल में चल रहे स्विस ओपेन बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटना पड़ा है. गैस्ट्रोएन्टेराइटिस, आंतों में होने वाला संक्रमण है जिससे दस्त, पेट में ऐंठन, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2019 7:48 AM

नयी दिल्ली : बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को ‘गैस्ट्रोएन्टेराइटिस’ (जठरांत्र शोथ) हो गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गयी है. इस वजह से उन्हें स्विट्जरलैंड के बेसेल में चल रहे स्विस ओपेन बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटना पड़ा है. गैस्ट्रोएन्टेराइटिस, आंतों में होने वाला संक्रमण है जिससे दस्त, पेट में ऐंठन, मतली, उल्टी और बुखार आ जाता है.

‘ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप’ के क्वार्टर फाइनल में पहुंची नेहवाल ने कहा कि वह ‘पेट में काफी दर्द’ के बावजूद खेल रही थी. उन्होंने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया कि वह डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ बुरी खबर है…पिछले सोमवार से पेट में बहुत दर्द हो रहा था…दर्द के बावजूद ऑल इंग्लैंड के कुछ मैच किसी तरह से खेल लिये, लेकिन अब स्विस ओपेन से हटने और भारत वापस आने का फैसला किया है.’

Next Article

Exit mobile version