पेरिस : दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता मार्टिना हिंगिस ने शुक्रवार को बेटी को जन्म दिया. अड़तीस बरस की हिंगिस ने ट्विटर पर बताया कि वह और उनके पति हेराल्ड लीमैन अब माता पिता बन गये हैं.
दो बरस पहले टेनिस को अलविदा कहने वाली हिंगिस ने कहा , अब हम तीन है. हैरी और मैं अपनी बेटी लिया का स्वागत करते हैं. बेटी को जन्म देने से पहले मार्टिना ने बेबी बंप के साथ अपनी कई तसवीरें सोशल मीडिया में शेयर की और खुशी के साथ बताया कि उन्हें अपने बच्चे का कितना इंतजार है.
