प्रधानमंत्री मोदी ने किया ”खेलो इंडिया एप” लांच

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अपनी तरह के पहले मोबाइल एप्लीकेशन ‘खेलो इंडिया एप’ को जारी किया जो कि देश में खेलों और फिटनेस के प्रति जागरुकता लाने से संबंधित है.... साई ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत इस एप्लीकेशन को तैयार किया है. इसका उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 5:05 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अपनी तरह के पहले मोबाइल एप्लीकेशन ‘खेलो इंडिया एप’ को जारी किया जो कि देश में खेलों और फिटनेस के प्रति जागरुकता लाने से संबंधित है.

साई ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत इस एप्लीकेशन को तैयार किया है. इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री के भारत में खेल पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने और आने वाले वर्षों में देश को वैश्विक खेल महाशक्ति बनाने के विजन को आगे बढ़ाना है.

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, भारत ने खेलों की दिशा में आज लंबी छलांग लगायी है. यह एप्लीकेशन देश में फिटनेस और खेल के पहलू के लिहाज से महत्वपूर्ण है. इससे छोटी उम्र में प्रतिभा की पहचान करने और उसे निखारने में मदद मिलेगी.