#HockeyWorldCup2018 : बेल्जियम ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया

भुवनेश्वर : ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम शनिवार को यहां पुरुष हॉकी विश्व कप के पूल सी के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से शिकस्त देकर सीधे क्वार्टरफाइनल की दौड़ में बना हुआ है. एलेक्जैंडर हेंड्रिक्स ने 14वें और 22वें मिनट में दो गोल किये जबकि साइमन गौगनार्ड (18वें), लोइक लुइपायर्ट (30वें) और […]

भुवनेश्वर : ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम शनिवार को यहां पुरुष हॉकी विश्व कप के पूल सी के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से शिकस्त देकर सीधे क्वार्टरफाइनल की दौड़ में बना हुआ है.

एलेक्जैंडर हेंड्रिक्स ने 14वें और 22वें मिनट में दो गोल किये जबकि साइमन गौगनार्ड (18वें), लोइक लुइपायर्ट (30वें) और सेड्रिक चार्लियर (48वें) ने एक एक गोल दागे. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि दुनिया की तीसरे नंबर की टीम को महज 36 सेकेंड के अंदर निकोलस स्पूनर के फील्ड गोल से हैरान कर दिया.

इसे भी पढ़ें…

एफआईएच ने पाक खिलाड़ी अम्माद बट को फटकार लगाकर छोड़ा, नीदरलैंड के खिलाफ खेलेंगे

इस जीत से बेल्जियम तीन मैचों में सात अंक से पूल सी में शीर्ष पर पहुंच गयी है, जबकि दक्षिण अफ्रीका इस समय निचले स्थान पर काबिज है. पूल सी के अंतिम मैच में भारत का सामना कनाडा से होगा और मेजबान टीम को पूल में शीर्ष पर रहकर अंतिम आठ में सीधे क्वालीफाई करने के लिये दुनिया की 11वें नंबर की टीम पर जीत दर्ज करनी होगी.भारत की जीत का मतलब होगा कि बेल्जियम पूल में दूसरे स्थान पर रहेगा और उसे क्वार्टरफाइनल में क्वालीफाई करने के क्रास ओवर मैच खेलने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >