#HockeyWorldCup2018 : चोटिल मोहम्मद रिजवान सीनियर की जगह अर्सलान कादिर पाक टीम में
भुवनेश्वर : अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने पाकिस्तान के चोटिल कप्तान मोहम्मद रिजवान सीनियर की जगह अर्सलान कादिर को विश्व कप के बाकी मैचों के लिये पाकिस्तानी हॉकी टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी.... पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने एफआईएच से इसकी अनुमति मांगी थी जो शनिवार को मिल गई. एफआईएच ने एक बयान […]
भुवनेश्वर : अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने पाकिस्तान के चोटिल कप्तान मोहम्मद रिजवान सीनियर की जगह अर्सलान कादिर को विश्व कप के बाकी मैचों के लिये पाकिस्तानी हॉकी टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी.
पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने एफआईएच से इसकी अनुमति मांगी थी जो शनिवार को मिल गई. एफआईएच ने एक बयान में कहा, हम मोहम्मद रिजवान सीनियर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं. इसके साथ ही ओडिशा हॉकी विश्व कप में अर्सलान कादिर का स्वागत करते हैं.
इसे भी पढ़ें…
#HockeyWorldCup2018 : आॅस्ट्रेलिया से करारी हार के बावजूद चीन क्रासओवर में
रिजवान को मलेशिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ रहे लीग मैच में ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया था और वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भाग नहीं ले सकेंगे. पाकिस्तान के 28 वर्षीय स्ट्राइकर कादिर भुवनेश्वर में 2014 में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ आखिरी मिनट में गोल दागा था.
इसे भी पढ़ें…
