HockeyWorldCup2018 : बेल्जियम ने पहले मैच में कनाडा को हराया

भुवनेश्वर : ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम ने हॉकी विश्व कप के उद्घाटन मैच में बुधवार को कनाडा को 2-1 से हरा दिया. दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम का इस बेमेल मुकाबले में 11वीं रैंकिंग वाली कनाडा को हराना तय ही माना जा रहा था लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं […]

भुवनेश्वर : ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम ने हॉकी विश्व कप के उद्घाटन मैच में बुधवार को कनाडा को 2-1 से हरा दिया. दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम का इस बेमेल मुकाबले में 11वीं रैंकिंग वाली कनाडा को हराना तय ही माना जा रहा था लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया.

पहले दो क्वार्टर में बेल्जियम ने काफी तेज रफ्तार हॉकी खेली लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी. बेल्जियम के लिये तीसरे मिनट में फेलिक्स डेनायेर ने गोल दागा. वहीं 12वें मिनट में कप्तान थामस ब्रियेल्स ने गोल किया. उसे हालांकि रेफरल पर अमान्य करार दिया गया, क्योंकि गोल के भीतर जाने से पहले गेंद उसके हाथ पर लगी थी.

ब्रियेल्स ने 22वें मिनट में आर्थर वान डोरेन के मूव पर टीम का दूसरा गोल दागा. पहले दो क्वार्टर में कनाडा विरोधी गोल पर हमला नहीं कर सका, लेकिन हाफ टाइम के बाद उसने वापसी की कोशिश की. अनुभवी मार्क पीयरसन ने 48वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा.बेल्जियम ने मैच में चार पेनल्टी कार्नर गंवाये. कप्तान ब्रियेल्स ने कहा , हमने पहले हाफ में अच्छा खेला लेकिन कनाडा ने बाद में वापसी की जिससे हमें मुश्किलें पेश आयी. अब बेल्जियम टीम दो दिसंबर को भारत से खेलेगी जबकि कनाडा का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >