फ्रांस फीफा रैंकिंग में नंबर एक से बाहर, बेल्जियम शीर्ष पर पहुंचा
पेरिस : विश्व कप विजेता फ्रांस फीफा की बृहस्पतिवार को जारी रैंकिंग में शीर्ष स्थान से हटकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है और उसकी जगह बेल्जियम की टीम नंबर एक पर काबिज हो गयी है. इंग्लैंड की टीम भी एक पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है जबकि उरूग्वे एक पायदान नीचे छठे […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 25, 2018 7:46 PM
पेरिस : विश्व कप विजेता फ्रांस फीफा की बृहस्पतिवार को जारी रैंकिंग में शीर्ष स्थान से हटकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है और उसकी जगह बेल्जियम की टीम नंबर एक पर काबिज हो गयी है. इंग्लैंड की टीम भी एक पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है जबकि उरूग्वे एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गया है.
...
जिब्राल्टर को हाल में आर्मेनिया और लिचेटेनस्टीन पर जीत का फायदा मिला और वह आठ पायदान ऊपर 190वें स्थान पर पहुंच गया है.
फीफा रैंकिंग में शीर्ष दस पर काबिज टीमें इस प्रकार हैं.
1. बेल्जियम
2. फ्रांस
3. ब्राजील
4. क्रोएशिया
5. इंग्लैंड
6. उरुग्वे
7. पुर्तगाल
8. स्विट्ज़रलैंड
9. स्पेन
10. डेनमार्क
ये भी पढ़ें...
October 7, 2025 8:42 PM
August 4, 2025 8:28 PM
August 3, 2025 9:59 PM
May 29, 2025 1:38 PM
May 20, 2025 4:17 PM
May 14, 2025 4:28 PM
May 3, 2025 8:30 PM
April 26, 2025 10:04 PM
April 6, 2025 6:25 PM
April 6, 2025 3:19 PM
