बार्सिलोना को रक्षापंक्ति मजबूत करनी होगी : मेस्सी

बार्सिलोन्स : स्पेनिश लीग के गत चैम्पियन बार्सिलोना के नये कप्तान लियोनेल मेस्सी ने कहा कि टीम को प्रदर्शन में सुधार करने के लिए रक्षा पंक्ति को मजबूत करना होगा. मेस्सी की कप्तानी में टीम शुरुआती तीन मैचों के संभावित नौ अंक में से सिर्फ दो अंक जुटा पाए है. एटलेटिको बिलबाओ के खिलाफ शनिवार […]

बार्सिलोन्स : स्पेनिश लीग के गत चैम्पियन बार्सिलोना के नये कप्तान लियोनेल मेस्सी ने कहा कि टीम को प्रदर्शन में सुधार करने के लिए रक्षा पंक्ति को मजबूत करना होगा. मेस्सी की कप्तानी में टीम शुरुआती तीन मैचों के संभावित नौ अंक में से सिर्फ दो अंक जुटा पाए है.

एटलेटिको बिलबाओ के खिलाफ शनिवार को खेला गया उनका मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. इस मैच में टीम ज्यादातर समय तक 1-0 से पिछड़ रही थी. मैच के 84वें मिनट में मुनिर अल हाद्दादी ने मेस्सी की मदद से गोल कर मुश्किल से मैच को ड्रॉ कराया. इससे पहले टीम ने गिरोना से 2-2 से ड्रॉ खेला और लेगानेस से उन्हें 2-1 से हराया.

आम तौर पर स्पेन की मीडिया से बात करने से बचने वाले मेस्सी टीम के लचर प्रदर्शन के बाद मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि खराब प्रदर्शन से उबरने के लिए बार्सिलोना को अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करनी होगी.

बार्सिलोना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले 31 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, हम ऐसे नतीजे से नाराज है. हमें पता है कि रक्षापंक्ति को मजबूत होना होगा और हर मैच में गोल खाने से बचना होगा. पिछले साथ हमारे खिलाफ गोल करना मुश्किल था लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.

बार्सिलोना को बुधवार को चैम्पियन्स लीग के मुकाबले के लिए वेम्बले स्टेडियम जाना है जहां ग्रुप बी के मैच में उनका सामना हैरी केन की टीम टोटेनहम से होगा. उन्होंने कहा, हमें अब बुधवार के मैच के बारे में सोचना होगा क्योंकि हमारा सामना मजबूत टीम से है. हमें पता है कि टीम को काफी सुधार करना है लेकिन हमें शांत रहने की जरूरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >