अमेरिकी ओपन : जोकोविच और फेडरर दूसरे दौर में

न्यूयार्क : पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर और विम्बलडन चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने भीषण गर्मी के बीच खेले जा रहे अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.... फेडरर ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-2, 6-2, 6-4 से हराकर अमेरिकी ओपन के पहले दौर में अपना रिकार्ड 18 मैचों में 18 जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 4:25 PM

न्यूयार्क : पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर और विम्बलडन चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने भीषण गर्मी के बीच खेले जा रहे अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

फेडरर ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-2, 6-2, 6-4 से हराकर अमेरिकी ओपन के पहले दौर में अपना रिकार्ड 18 मैचों में 18 जीत का कर लिया. अब उनका सामना फ्रांस के बेनोइज पेइरे से होगा जिसने ऑस्ट्रिया के क्वालीफायर डेनिस नोवाक को 7-6, 3-6, 7-5, 7-6 से हराया.

वहीं विम्बलडन चैम्पियन जोकोविच ने हंगरी के मर्टोन फुक्सोविक्स को 6-3, 3-6, 6-4, 6-0 से मात दी. महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन कैरोलिन वोज्नियाकी ने 2011 की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर को 6-3, 6-2 से हराया. वहीं येलेना ओस्तापेंको ने जर्मनी की आंद्रिया पेटकोविच को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया.