युकी भांबरी अमेरिकी ओपन के पहले दौर से बाहर

न्यूयार्क : भारत के युवा एकल खिलाड़ी युकी भांबरी एक बार फिर ग्रैंडस्लैम के पहले दौर की बाधा पार करने में नाकाम रहे और अमेरिकी ओपन के पहले दौर में सीधे सेटों में फ्रांस के पियरे हुगुएस हर्बर्ट से हार गये. भांबरी को दुनिया के 96वें नंबर के खिलाड़ी ने 6-3, 7-6, 7-5 से हराया. […]

न्यूयार्क : भारत के युवा एकल खिलाड़ी युकी भांबरी एक बार फिर ग्रैंडस्लैम के पहले दौर की बाधा पार करने में नाकाम रहे और अमेरिकी ओपन के पहले दौर में सीधे सेटों में फ्रांस के पियरे हुगुएस हर्बर्ट से हार गये.

भांबरी को दुनिया के 96वें नंबर के खिलाड़ी ने 6-3, 7-6, 7-5 से हराया. युकी ने दूसरे और तीसरे सेट में चुनौती पेश की लेकिन दुनिया के 75वें नंबर के खिलाड़ी को हरा नहीं सके. हर्बर्ट ने तीसरे सेट में 13 विनर्स लगाये लेकिन युकी एक भी नहीं लगा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >