भारतीय महिला हॉकी टीम ने कजाखस्तान को 21-0 से रौंदा, एक गोल से रिकार्ड से चूकी

जकार्ता : भारतीय महिला हॉकी टीम की चार खिलाड़ियों ने हैट्रिक बनायी जिससे टीम ने एशियाई खेलों में मंगलवार को यहां कजाखस्तान की कमजोर टीम को 21-0 से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पूल बी के मैच में भारत ने 18 खिलाड़ियों को आजमाया जिसमें से 10 गोल करने में सफल रहीं. भारतीय टीम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2018 9:43 PM

जकार्ता : भारतीय महिला हॉकी टीम की चार खिलाड़ियों ने हैट्रिक बनायी जिससे टीम ने एशियाई खेलों में मंगलवार को यहां कजाखस्तान की कमजोर टीम को 21-0 से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

पूल बी के मैच में भारत ने 18 खिलाड़ियों को आजमाया जिसमें से 10 गोल करने में सफल रहीं. भारतीय टीम हालांकि 22-0 के एशियाई खेलों के रिकार्ड से एक गोल से चूक गई. भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1982 एशियाई खेलों में हांगकांग को 22-0 से हराया था.

भारत की ओर से नवनीत कौर (11वें, 12वें, 16वें, 48वें, 48वें मिनट) ने पांच गोल दागे जबकि ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर (आठवें, 36वें, 44वें और 51वें मिनट) ने चार गोल किये. लालरेमसियामी (नौवें, 19वें और 29वें मिनट) और वंदना कटारिया (28वें, 37वें और 52वें मिनट) ने तीन-तीन गोल दागे.

एशियाई खेल 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम एफआईएच तालिका में नौवें जबकि कजाखस्तान 34वें स्थान पर है. भारत टूर्नामेंट की सबसे बेहतर रैंकिंग वाली टीम है.

Next Article

Exit mobile version