पहलवान दिव्या काकरान ने जीता कांस्‍य, 10 पदकों के साथ भारत 7वें नंबर पर

जकार्ता : भारत की दिव्या काकरान ने मंगलवार को यहां महिलाओं के 68 किग्रा भार वर्ग में तीसरे स्थान के प्लेऑफ में ताइपै की चेन वेनलिंग को हराकर कांस्य पदक जीता. दिव्‍या की इस जीत से भारत पदक तालिका में 3 स्‍वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्‍य के साथ 7वें स्‍थान पर पहुंच गया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2018 6:49 PM

जकार्ता : भारत की दिव्या काकरान ने मंगलवार को यहां महिलाओं के 68 किग्रा भार वर्ग में तीसरे स्थान के प्लेऑफ में ताइपै की चेन वेनलिंग को हराकर कांस्य पदक जीता. दिव्‍या की इस जीत से भारत पदक तालिका में 3 स्‍वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्‍य के साथ 7वें स्‍थान पर पहुंच गया है.

एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता 20 वर्षीय दिव्या ने ताइपै की अपनी प्रतिद्वंद्वी को 10-0 से शिकस्त दी. इससे पहले बजरंग पूनिया (65 किग्रा) और विनेश फोगाट (50 किग्रा) ने अपनी अपनी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे. दिव्या ने पिछले साल राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

Next Article

Exit mobile version