बार-बार डोपिंग टेस्‍ट से नाराज सेरेना विलियम्‍स ने लगाया भेदभाव का गंभीर आरोप

पेरिस : सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी डोपिंग प्रमुख पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका अन्य खिलाड़ियों से ज्यादा परीक्षण कराया जा रहा है. इस 23 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता ने एक ट्वीट कर इस चर्चा को फिर से हवा दे दी.... उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा , यह कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 3:47 PM

पेरिस : सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी डोपिंग प्रमुख पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका अन्य खिलाड़ियों से ज्यादा परीक्षण कराया जा रहा है. इस 23 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता ने एक ट्वीट कर इस चर्चा को फिर से हवा दे दी.

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा , यह कोई अनियमित ड्रग परीक्षण का समय है और वो भी सिर्फ सेरेना का. उन्होंने लिखा , वो भी साबित हो चुका है कि इतने सभी खिलाड़ियों में मेरा ही सबसे ज्यादा परीक्षण किया जाता है. उन्होंने साथ ही लिखा , भेदभाव ? मुझे ऐसा लगता है.

कम से कम मैं खेल को साफ सुथरा रख रही हूं. विंबलडन में सेरेना ने परीक्षण करने वालों से अत्यधिक परीक्षण करने की बात कही थी. जून में उन्होंने इस अघोषित परीक्षण के बारे में नाराजगी व्यक्त की थी क्योंकि फ्लोरिडा स्थित उनके घर में उनका कई बार परीक्षण किया गया.

उन्होंने कहा कि उस समय जून में उनका पांच बार परीक्षण किया गया था जबकि उनकी कुछ अन्य हमवतन खिलाड़ियों की जांच सिर्फ एक बार ही की गयी थी.