क्रोएशिया के कोच ज्लाटको डेलिच ने कहा, विवादास्पद पेनाल्टी और भाग्य के कारण हारे

मास्को : क्रोएशिया के कोच ज्लाटको डेलिच को मलाल है कि वीएएस (वीडियो सहायक रैफरी) के विवादास्पद पेनल्टी देने के मामले में भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया जिसके बाद उनकी टीम को विश्व कप फाइनल में फ्रांस के खिलाफ 2-4 से हार का सामना करना पड़ा. स्कोर जब 1-1 से बराबर था तब अर्जेन्टीना […]

मास्को : क्रोएशिया के कोच ज्लाटको डेलिच को मलाल है कि वीएएस (वीडियो सहायक रैफरी) के विवादास्पद पेनल्टी देने के मामले में भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया जिसके बाद उनकी टीम को विश्व कप फाइनल में फ्रांस के खिलाफ 2-4 से हार का सामना करना पड़ा. स्कोर जब 1-1 से बराबर था तब अर्जेन्टीना के रैफरी नेस्टर पिटाना ने कल अपने शुरुआती फैसले को बदलते हुए फ्रांस को पेनल्टी किक दे दी जिसे एंटोनी ग्रिजमैन ने गोल में बदला. रैफरी ने टेलीविजन रीप्ले देखे जाने के बाद इवान पेरिसिच के हैंडबाल के लिए यह पेनल्टी दी.

इस फैसले के बावजूद हालांकि डेलिच ने वीएआर का बचाव करते हुए इसे फुटबाल के लिए अच्छी चीज बताया. डेलिच ने कहा, ‘मैं कभी रेफरी पर टिप्पणी नहीं करता लेकिन विश्व कप फाइनल में आपको इस तरह पेनल्टी नहीं देनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘इससे किसी भी मायने में फ्रांस की जीत कमतर नहीं होती. हम थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे, शायद पहले छह मैचों में भाग्य ने हमारा साथ दिया लेकिन आज नहीं.’ डेलिच ने कहा, ‘मुझे अपने खिलाड़ियों को बधाई देनी होगी, शायद इन चैंपियनशिप में आज हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया. फ्रांस जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आपको गलती नहीं करनी चाहिए. हम थोड़े दुखी हैं लेकिन हमने जो किया उस पर हमें गर्व भी होना चाहिए.’

FIFA WC Final : फ्रांस 20 साल बाद दूसरी बार बना वर्ल्‍ड चैंपियन, क्रोएशिया ने जीता दिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >