हॉकी इंडिया ने अर्जुन पुरस्कार के लिए मनप्रीत, सविता, धरमवीर का नाम भेजा

नयी दिल्ली : पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले मिडफील्डर मनप्रीत सिंह, महिला टीम की गोलकीपर सविता और मिडफील्डर धरमवीर सिंह के नाम की सिफारिश की है. हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा ,‘ संगाइ इबेमाल चानू और पुरूष टीम के पूर्व कप्तान भरत छेत्री का नाम ध्यानचंद लाइफटाइम […]


नयी दिल्ली :
पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले मिडफील्डर मनप्रीत सिंह, महिला टीम की गोलकीपर सविता और मिडफील्डर धरमवीर सिंह के नाम की सिफारिश की है. हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा ,‘ संगाइ इबेमाल चानू और पुरूष टीम के पूर्व कप्तान भरत छेत्री का नाम ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए भेजा गया है.’

हॉकी इंडिया ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए कोच बी एस चौहान का नाम भेजा है . हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा ,‘ इन सभी ने अपने प्रदर्शन से अपनी उपयोगिता साबित करके भारतीय टीम को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. हॉकी इंडिया को इनकी उपलब्धियों पर गर्व है और इनका नाम राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए दिया गया है.’ धरमवीर एशियाई खेल 2014 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

वह लंदन ओलंपिक 2012 और विश्व कप 2014 भी खेल चुके हैं. दूसरी ओर पी आर श्रीजेश की गैर मौजूदगी में भारत की कप्तानी करने वाले मनप्रीत एशिया कप टीम में शामिल थे जिसमें भारत ने मलेशिया को हराकर खिताब जीता. मनप्रीत की अगुवाई में भारत ने पिछले साल विश्व लीग फाइनल में कांस्य पदक जीता. अब तक 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके मनप्रीत 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक टीम में थे.

वह पिछले साल लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी में रजत पदक अैर 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम में थे. सविता पिछले साल एशिया कप में भारत की शानदार जीत की सूत्रधार थी जिसने चीन के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में उम्दा प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलायी थी. इसकी बदौलत ही भारत ने 13 साल बाद विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया. वह 2016 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >