नडाल क्ले कोर्ट पर 400वीं जीत से एक कदम दूर

बार्सिलोना : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने बार्सिलोना टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में मार्टिन क्लिजान को 6-0 7-5 से शिकस्त दी और अब वह क्ले कोर्ट पर 400वीं जीत से महज एक कदम दूर हैं. बार्सिलोना में 10 बार के चैम्पियन नडाल को हालांकि दूसरे सेट में स्लोवाकिया के क्वालीफायर से चुनौती […]

बार्सिलोना : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने बार्सिलोना टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में मार्टिन क्लिजान को 6-0 7-5 से शिकस्त दी और अब वह क्ले कोर्ट पर 400वीं जीत से महज एक कदम दूर हैं.

बार्सिलोना में 10 बार के चैम्पियन नडाल को हालांकि दूसरे सेट में स्लोवाकिया के क्वालीफायर से चुनौती मिली जिन्होंने दूसरे दौर में नोवाक जोकोविच को हराकर बाहर किया था. अब फाइनल में जगह बनाने के लिये नडाल का सामना बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा.

इस जीत से नडाल क्ले कोर्ट पर 400 मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन जायेंगे. हालांकि यह 31 वर्षीय खिलाड़ी अर्जेंटीना के गुलीरेमो विलास से काफी पीछे है जिन्होंने क्ले कोर्ट पर 659 जीत दर्ज की हैं.

हमवतन मैनुअल ओरांटेस ने 502 मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रिया के थामस मस्टर 422 जीत दर्ज कर चुके हैं. नडाल को हालांकि क्ले पर सिर्फ 35 बार हार का सामना करना पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >