वीनस से हारकर सेरेना इंडियन वेल्स से बाहर

इंडियन वेल्स : बच्चे को जन्म देने के 15 महीने बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी की कोशिश में जुटी सेरेना विलियम्स अपनी बड़ी बहन वीनस से 6-3, 6-4 से हारकर इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई.... दसवीं वरीयता प्राप्त वीनस अब चौथे दौर में पहुंच गई जहां उसका सामना अनास्तासिया सेवास्तोवा या 12वीं वरीयता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 3:38 PM

इंडियन वेल्स : बच्चे को जन्म देने के 15 महीने बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी की कोशिश में जुटी सेरेना विलियम्स अपनी बड़ी बहन वीनस से 6-3, 6-4 से हारकर इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

दसवीं वरीयता प्राप्त वीनस अब चौथे दौर में पहुंच गई जहां उसका सामना अनास्तासिया सेवास्तोवा या 12वीं वरीयता प्राप्त जूलिया जार्जेस से होगा. दोनों बहनों के बीच ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2017 के बाद यह पहला मुकाबला था. ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद सेरेना गर्भवती होने के कारण टेनिस से दूर थी.