ऑस्ट्रेलियाई ओपन : बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में

मेलबर्न : भारत के रोहन बोपन्ना और हंगरी की टिमिया बाबोस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. पांचवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और बाबोस ने अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कूगोर को 6-4, 6-4 से हराया. एक घंटे तक चले मुकाबले में बोपन्ना और बाबोस ने पहले […]

मेलबर्न : भारत के रोहन बोपन्ना और हंगरी की टिमिया बाबोस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. पांचवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और बाबोस ने अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कूगोर को 6-4, 6-4 से हराया.

एक घंटे तक चले मुकाबले में बोपन्ना और बाबोस ने पहले सेट के तीसरे गेम में 2-1 की बढत बना ली. दूसरे सेट के पांचवें गेम में बोपन्ना और बाबोस ने स्कूगोर की सर्विस तोड़कर स्कोर 3-2 कर लिया. उन्होंने मैच में आठ ऐस लगाये जबकि उनके विरोधी पांच ऐस ही लगा सके.

बोपन्ना और बाबोस ने पिछले दौर में ऑस्ट्रेलिया के वाशिंगटन और पेरेज को 6-2, 6-4 से हराया था. अब उनका सामना कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन काबाल और अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स से होगा. बोपन्ना अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अकेले भारतीय बचे हैं. लिएंडर पेस, पूरव राजा, दिविज शरण और खुद बोपन्ना पुरूष युगल से तीसरे दौर में बाहर हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >