मेस्सी का जादू चला बार्सीलोना ने सेल्टा विगो को 5-0 से हराया

मैड्रिड : लियोनेल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन के दम पर बार्सीलोना ने सेल्टा विगो को 5 . 0 से हराकर कोपा डेल रे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. बार्सीलोना ने सेल्टा विगो को 6 . 1 की औसत से हराया . लीवरपूल से बार्सीलोना में आये कोटिन्हो की मौजूदगी में यह पहला मैच था […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 12, 2018 11:44 AM


मैड्रिड :
लियोनेल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन के दम पर बार्सीलोना ने सेल्टा विगो को 5 . 0 से हराकर कोपा डेल रे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. बार्सीलोना ने सेल्टा विगो को 6 . 1 की औसत से हराया . लीवरपूल से बार्सीलोना में आये कोटिन्हो की मौजूदगी में यह पहला मैच था .

मेस्सी ने 13वें और 15वें मिनट में गोल किये और जोर्डी अल्बा के एक गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई . इससे पहले एस्पेनियोल ने लेवांटे को 2 . 0 से हराया जबकि सेविला ने कैडिज को 2 . 1 से मात दी .

Next Article

Exit mobile version