आडवाणी बनें विश्व स्नूकर चैम्पियन

दोहा : भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में ईरान के आमिर सरखोश को हराकर एक और विश्व खिताब अपने नाम किया. यहां के अल-अरबी स्पोर्ट्स क्लब में खेले गये फाइनल मुकाबले में आडवाणी ने 8-2 से जीत दर्ज करके अपना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 27, 2017 6:01 PM

दोहा : भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में ईरान के आमिर सरखोश को हराकर एक और विश्व खिताब अपने नाम किया.

यहां के अल-अरबी स्पोर्ट्स क्लब में खेले गये फाइनल मुकाबले में आडवाणी ने 8-2 से जीत दर्ज करके अपना अपना 18वां विश्व खिताब जीता. बेस्ट ऑफ 15 फ्रेम के प्रारुप पर खेले गये फाइनल में सरखोश ने पहला फ्रेम जीतकर 1-0 की बढ़त कायम कर ली लेकिन इसके बाद आडवाणी ने लगातार चार फ्रेम जीतकर 4-1 से बढ़त बना ली.

छठे फ्रेम को सरखोश ने 134 के स्कोर के साथ अपने नाम किया लेकिन आडवाणी इससे विचलित नहीं हुये और अगले चार फ्रेम जीत कर एक और स्वर्ण पदक हासिल किया. आडवाणी ने यह मुकाबला 19-71अ 79-53अ 98-23अ 69-62अ 60-05अ 0-134अ 75-07अ 103-4अ 77-13अ 67-47 से जीता. इससे पहले आडवाणी ने कड़े सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के युवा खिलाड़ी फ्लोरियन नूबल को 7-4 से हराया.ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी 11 में से चार फ्रेम जीतने में सफल रहा लेकिन आडवाणी ने 50, 57, 68, 67 और 80 के फ्रेम के साथ जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version