पीवी सिंधू का नाम खेल मंत्रालय ने पद्‌म भूषण के लिए नामित किया

नयी दिल्ली : भारत के लिए ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू का नाम खेल मंत्रालय ने पद्‌म भूषण के लिए नामित किया है. अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार खेल मंत्रालय की ओर से सिंधू के नाम की सिफारिश की गयी है.... छक्के जड़ना तो बचपन का शौक है : हार्दिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 11:28 AM

नयी दिल्ली : भारत के लिए ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू का नाम खेल मंत्रालय ने पद्‌म भूषण के लिए नामित किया है. अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार खेल मंत्रालय की ओर से सिंधू के नाम की सिफारिश की गयी है.

छक्के जड़ना तो बचपन का शौक है : हार्दिक पांड्या

पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक में भारत के लिए रजत पदक जीता था. वे पुलेला गोपीचंद के एकेडमी की खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ वर्षों से लगातार बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहीं हैं. हाल ही में सिंधू कोरिया ओपन की चैंपियन बनीं और अभी वे जापान ओपन में तीसरा सुपर सीरीज खिताब अपने नाम करने की कोशिश में हैं.

जापान ओपन में सभी की निगाहें टिकी होगी पीवी सिंधू पर

22 वर्षीय सिंधू पहली ऐसी महिला है, जिन्होंने भारत के लिए स्वर्ण जीता है. सिंधू हैदराबाद में रहती हैं और विश्व रैंकिंग में अभी उन्हें नंबर दो की रैंकिंग हासिल है.