Pro Kabaddi League 2017 : गुजरात और मुंबई का मैच देखने पहुंचे अमित शाह

रांची : रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंप्लेक्श के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडिम में प्रो कबड्डी मैच सिजन-5 का आगाम हो चुका है. शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गये. पहला मुकाबला पटना पटना पाइरेट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें पटना की टीम ने अपने होम ग्राउंड में 46-30 से शानदार जीत दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 11:25 PM

रांची : रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंप्लेक्श के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडिम में प्रो कबड्डी मैच सिजन-5 का आगाम हो चुका है. शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गये. पहला मुकाबला पटना पटना पाइरेट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें पटना की टीम ने अपने होम ग्राउंड में 46-30 से शानदार जीत दर्ज की. वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात की टीम ने यू मुंबा की टीम को रोमांचक मुकाबले में 39-28 से हराया.

यू मुंबा और गुजरात के मैच का गवाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बने. उन्होंने थोड़ी देर तक स्टेडियम में बैठक कर मैच का आनंद उठाया और खिलाडियों का हौसला बढ़ाया. शाह के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, प्रदेश के खेल मंत्री अमर बाउरी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा सहित कई गणमान्‍य लोग मौजूद थे. हालांकि थोड़ी ही देर के बाद अमित शाह और मुख्यमंत्री स्टेडियम से निकल गये. गौरतलब हो कि शाह इस समय झारखंड दौरे पर हैं.

pro kabaddi league 2017 : रांची में प्रो कबड्डी का रंगारंग आगाज, पटना ने तेलुगू टायट्ंस को 46-30 से हराया