कोरिया सुपर सीरीज : सिंधू, समीर क्वार्टरफाइनल में जबकि कश्यप हारे

सोल : पी वी सिंधू और समीर वर्मा ने आज यहां सीधे गेम में जीत दर्ज कर 600,000 डालर की ईनामी राशि की कोरिया सुपर सीरीज के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि पी कश्यप करीबी मुकाबले में हारकर बाहर हो गये. ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधू ने थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को 22-20 21-17 से मात […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 14, 2017 3:30 PM

सोल : पी वी सिंधू और समीर वर्मा ने आज यहां सीधे गेम में जीत दर्ज कर 600,000 डालर की ईनामी राशि की कोरिया सुपर सीरीज के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि पी कश्यप करीबी मुकाबले में हारकर बाहर हो गये. ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधू ने थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को 22-20 21-17 से मात दी और अब वह जापान की मिंतासु मितानी से भिड़ेगी जिन्होंने 2014 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था और 2012 फ्रेंच ओपन के फाइनल्स में साइना नेहवाल को हराकर खिताब अपने नाम किया था.

हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचने वाले और सैयद मोदी ग्रां पी गोल्ड के विजेता समीर ने हांगकांग के वोंग विंग कि विन्सेंट को 41 मिनट में 21-19 21-13 से शिकस्त दी. अब उनकी भिड़ंत स्थानीय प्रबल दावेदार सोन वान हो से होगी.

पुरुष एकल में हालांकि सोन वान को हालांकि कश्यप को हराने में मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने इस भारतीय खिलाड़ी को एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16 17-21 21-16 से पराजित कर अंतिम आठ में प्रवेश किया.

Next Article

Exit mobile version