पाकिस्तान और ओमान आउट, इन दो देशों की एंट्री से भारत को मिलेगा फायदा

Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप का आयोजन भारत के राजगीर में 29 अगस्त से होगा. पाकिस्तान और ओमान की जगह बांग्लादेश और कजाखस्तान को शामिल किया गया है. विजेता टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेगी.

By Aditya Kumar Varshney | August 19, 2025 9:58 PM

Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन इस बार भारत के ऐतिहासिक शहर राजगीर में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 29 अगस्त से होगी. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि, शुरूआती सूची में शामिल पाकिस्तान और ओमान ने अंतिम समय में टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. इन दोनों टीमों की जगह अब कजाखस्तान और बांग्लादेश की टीमों को शामिल किया गया है. यह टूर्नामेंट सिर्फ एशियाई चैम्पियन बनने का मौका नहीं देगा, बल्कि विजेता टीम को सीधे नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने का अवसर भी मिलेगा.

भारत सरकार ने दी वीजा मंजूरी


पाकिस्तान की टीम के हटने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और द्विपक्षीय संबंधों में खटास के चलते यह फैसला लिया गया. हालांकि, भारत सरकार पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों को वीजा देने के लिए पूरी तरह तैयार थी. बावजूद इसके, पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अपने खिलाड़ियों को भारत भेजने से इनकार कर दिया. यह फैसला पूरी तरह राजनीतिक और सुरक्षा आशंकाओं पर आधारित बताया जा रहा है. इस स्थिति को देखते हुए आयोजकों ने पहले से ही बांग्लादेश की टीम को विकल्प के रूप में तैयार रखा था. दूसरी ओर, ओमान की टीम ने अपनी सरकार से जुड़े आंतरिक कारणों और व्यक्तिगत समस्याओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया.

ग्रुप स्टेज से सुपर फोर तक का सफर


हॉकी एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत को चीन, जापान और कजाखस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप बी में मलेशिया, कोरिया, चीनी ताइपे और बांग्लादेश की टीमें होंगी. ग्रुप चरण के बाद सुपर फोर मुकाबले 3 से 6 सितंबर तक खेले जाएंगे, जिसमें शीर्ष चार टीमें जगह बनाएंगी. इसके बाद 7 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल, तीसरे स्थान का मुकाबला और पांचवें-छठे स्थान के लिए क्लासीफिकेशन मैच आयोजित किया जाएगा. कोरिया अब तक की सबसे सफल टीम है जिसने पांच बार यह खिताब जीता है, जबकि भारत और पाकिस्तान ने तीन-तीन बार यह खिताब अपने नाम किया है.

वर्ल्ड कप की टिकट के लिए भिड़ेंगी टीमें


एशियाई हॉकी महासंघ के अध्यक्ष फुमियो ओगुरा ने टूर्नामेंट को लेकर उत्साह जताते हुए कहा कि इस बार एशिया की सर्वश्रेष्ठ हॉकी टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे. चूंकि वर्ल्ड कप में सीधी एंट्री इस टूर्नामेंट के विजेता को मिलेगी, इसलिए हर मैच बेहद अहम होगा. भारत पिछली बार 2022 में जकार्ता में हुए टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहा था, जबकि उसने आखिरी बार 2017 में मलेशिया को हराकर खिताब जीता था. भारतीय टीम घरेलू मैदान पर एक बार फिर खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.

ये भी पढ़ें-

AUS vs SA: केशव महाराज के आगे पस्त हुए कंगारू, सीरीज में साउथ अफ्रीका का धमाकेदार आगाज

टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने लगाया शतक, बुची बाबू ट्रॉफी में किया धमाकेदार आगाज

एशिया कप 2025 में गिल की चांदी, टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस खिलाड़ी का कटा पत्ता