GOAT India Tour 2025: हैदराबाद में चला मेसी का जादू, स्टेडियम में फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक रात
GOAT India Tour 2025: GOAT इंडिया टूर 2025 के दूसरे पड़ाव पर लियोनल मेसी हैदराबाद पहुंचे. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेसी ने प्रदर्शनी मैच खेला और प्रशंसकों का दिल जीत लिया. लेजर लाइट शो, मेसी मेसी के नारे और बच्चों के साथ बिताए पल इस शाम को यादगार बना गए.
GOAT India Tour 2025: फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में शुमार लियोनल मेसी (Lionel Messi) का भारत दौरा लगातार चर्चा में है. GOAT इंडिया टूर 2025 (GOAT India Tour 2025) के तहत हैदराबाद में उनका दूसरा पड़ाव भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास बन गया. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हजारों दर्शकों ने मेसी को सामने से देखा और उनके नाम के नारे लगाए. कोलकाता में हुई अव्यवस्था के बाद हैदराबाद का कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा. मेसी ने यहां दर्शकों का आभार जताया और यह शाम भारतीय फुटबॉल के लिए एक यादगार पल बन गई.
हैदराबाद में शानदार स्वागत और माहौल
शनिवार की शाम राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह फुटबॉल के रंग में रंगा नजर आया. जैसे ही मेसी मैदान में उतरे दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया. स्टेडियम में मेसी मेसी के नारे गूंजते रहे. लेजर लाइट शो के जरिए GOAT, मेसी और उनका जर्सी नंबर दस दिखाया गया. यहां तक कि रोशनी से मेसी का चेहरा भी उकेरा गया. यह नजारा देखने लायक था और दर्शकों ने हर पल को अपने कैमरों में कैद किया.
7 vs 7 मैच में मेसी की मौजूदगी
हैदराबाद कार्यक्रम का सबसे खास आकर्षण सात बनाम सात का प्रदर्शनी फुटबॉल मैच रहा. इस मैच में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मैदान में उतरे. मेसी अपर्णा मेसी ऑल स्टार्स टीम का हिस्सा बने जबकि मुख्यमंत्री की अगुआई में सिंगरेनी आरआर9 टीम खेली. मैच का मकसद प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि फुटबॉल का जश्न था. स्थानीय खिलाड़ियों के लिए यह जीवन का सबसे बड़ा अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें यह सुनहरा मौका दिया इसके लिए वे आभारी हैं.
प्रशंसकों का उत्साह और भावनाएं
हैदराबाद में मौजूद प्रशंसकों का जोश देखते ही बनता था. एक प्रशंसक ने बताया कि कोलकाता में जो अव्यवस्था हुई थी उसकी तुलना में यहां का आयोजन बेहद सफल रहा. महाराष्ट्र से आए एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि मेसी को सामने से देखना उनका सपना था जो आज पूरा हो गया. हर उम्र के लोग स्टेडियम में मौजूद थे और सभी की आंखों में खुशी साफ झलक रही थी. मेसी की एक झलक पाने के लिए लोग दूर दूर से आए थे.
मेसी का संदेश और खास मुलाकातें
कार्यक्रम के बाद मेसी ने एक वीडियो संदेश में भारतीय प्रशंसकों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उन्हें भारत में जो प्यार मिला उससे वे बेहद खुश हैं और हैदराबाद में सभी के साथ समय बिताकर अच्छा लगा. इस दौरान मेसी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की. दोनों के बीच फुटबॉल को लेकर बातचीत हुई. मेसी ने राहुल गांधी को अपनी अर्जेंटीना टीम की नंबर दस जर्सी भेंट की. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी मेसी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
बच्चों के साथ खेल और आगे का सफर
मेसी ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ कुछ पल बिताए जो उनके लिए जिंदगी भर की याद बन गए. उन्होंने बच्चों के साथ गेंद खेली और उन्हें प्रोत्साहित किया. मेसी यूनिसेफ के सद्भावना दूत भी हैं और बच्चों से उनका जुड़ाव खास रहा. हैदराबाद और कोलकाता के बाद मेसी रविवार को मुंबई जाएंगे जहां युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र होगा. इसके बाद दिल्ली GOAT इंडिया टूर 2025 का आखिरी पड़ाव होगा. यह दौरा भारतीय फुटबॉल के लिए प्रेरणा और उत्साह का नया अध्याय साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम में हंगामा, फैंस का फूटा गुस्सा, Video वायरल
Lionel Messi in India: GOAT इंडिया टूर के लिए भारत आए लियोनल मेसी, कोलकाता में दिखा क्रेज, Video
GOAT Tour of India 2025: लियोनेल मेसी का भारत दौरा, जानें पूरा शेड्यूल, टिकट बुकिंग
