Ballon d’Or 2025: उस्मान डेम्बेले बने बेस्ट फुटबॉलर, मेसी की बराबरी कर ऐताना बोनमाटी ने महिला वर्ग में रचा इतिहास
Ballon d'Or 2025 winner: पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) और फ्रांस के प्रोडक्टिव विंगर उस्मान डेम्बेले ने सोमवार रात पेरिस के शाटेले थिएटर में पुरुषों का बैलॉन डी’ओर जीतकर स्पेन के सनसनीखेज खिलाड़ी लामिन यामाल को पीछे छोड़ दिया. वहीं, बार्सिलोना की ऐताना बोनमाटी ने महिलाओं का खिताब लगातार तीसरे साल जीतकर इतिहास रच दिया.
Ballon d’Or 2025 winners: फुटबॉल की दुनिया में बॉलॉन डी’ओर एक ऐसा प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो हर साल दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को दिया जाता है. यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत कौशल और प्रदर्शन को मान्यता देता है, बल्कि खिलाड़ी की क्लब और राष्ट्रीय टीम में योगदान को भी सराहता है. इस साल पुरुषों में फ्रांस के विंगर उस्मान डेम्बेले ने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती. डेम्बेले ने अपने क्लब PSG के लिए शानदार सीजन खेलते हुए कई गोल और असिस्ट किए. ट्रॉफी जीतने के बाद भावुक होकर अपनी मां को याद किया. वहीं महिलाओं में बार्सिलोना की ऐताना बोनमाटी ने लगातार तीसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रचा.
ब्राजील के दिग्गज रोनाल्डिन्हो जब विजेता घोषित करने के लिए स्टेज पर खड़े हुए, तो थिएटर में डेम्बेले और स्पेन के सनसनीखेज खिलाड़ी लामिन यामाल के जयकारों की गूँज सुनाई दी. लेकिन डेम्बेले ने अपने करियर में पहली बार यह सम्मान हासिल करते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने ट्रॉफी को चूमा और भाषण के दौरान भावुक हो गए, खासकर अपनी मां का जिक्र करते समय. उनकी मां समारोह में मौजूद थीं. डेम्बेले ने इस सीजन में PSG के लिए 53 मैचों में 35 गोल और 16 असिस्ट किए. हालांकि चोट की वजह से वह मार्सिले में पीएसजी के लीग मैच में खेल नहीं पाए थे.
ऐताना बोनमाटी ने रचा इतिहास
वहीं महिला वर्ग में ऐताना बोनमाटी ने शानदार प्रदर्शन के बाद लगातार तीसरी बार जीत हासिल की. उन्होंने स्पेन और बार्सिलोना के साथ यूरो फाइनल और चैंपियंस लीग फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन दोनों में हार का सामना किया. बोनमाटी महिलाओं में लगातार तीन बार गोल्डन बॉल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इस उपलब्धि में बोनमाटी ने लियोनेल मेसी और मिकेल प्लेटिनी जैसी फुटबॉल आइकॉन के साथ शामिल हुईं.
सर्वश्रेष्ठ युवा फुटबॉलर
पुरुषों की श्रेणी में लामिन यामाल ने कोपा ट्रॉफी दोबारा अपने नाम की. उन्होंने बार्सिलोना के लिए शानदार सीजन खेला और टीम को ला लीगा, कोपा डेल रे और सुपरकोपा डी एस्पान्या जिताने में मदद की. 55 मैचों में उन्होंने 21 गोल और 26 असिस्ट किए. यामाल लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने. यामाल बैलन डी’ओर की रेस में उस्मान से पिछड़कर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं महिला श्रेणी में बार्सिलोना फीमिनी की विकी लोपेज ने कोपा ट्रॉफी जीती. इस जीत के साथ बार्सिलोना ने युवा श्रेणी में दोनों प्रमुख पुरस्कार अपने नाम कर लिए.
बेस्ट कोच पुरुष और महिला वर्ग
PSG के कोच लुइस एनरिके को पुरुषों के जोहान क्रूफ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने अपनी टीम को इतिहासिक ट्रेबल जिताया. साथी ही PSG के पहले UCL खिताब के दौरान भी उनकी भूमिका अहम रही. हालांकि PSG बनाम मार्सिले मैच के कारण वह पुरस्कार ग्रहण करने स्टेज पर उपस्थित नहीं थे. वहीं इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा ने पुरुषों का याशिन ट्रॉफी जीता. उन्होंने PSG के पहले UCL खिताब में अहम भूमिका निभाई. हाल ही में वह पेरिस छोड़कर मैनचेस्टर सिटी में शामिल हुए हैं.
मोस्ट गोल स्कोरर की गेरड मुलर ट्रॉफी
गेरड मुलर ट्रॉफी सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को दी जाती है. इसे आर्सेनल और स्वीडन के विक्टर ग्योकेरेस ने जीता. उन्होंने Sporting CP के लिए शानदार प्रदर्शन किया और इस दौरान 52 मैचों में 54 गोल किए, जिसमें चैंपियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल थी. महिलाओं की गेरड मुलर ट्रॉफी बार्सिलोना और स्पेन की एवा पाजोर को मिली, जिन्होंने 45 मैचों में 43 गोल किए.
बेस्ट गोलकीपर अवार्ड्स
वहीं इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा ने पुरुषों का याशिन ट्रॉफी जीता. उन्होंने PSG के पहले UCL खिताब में अहम भूमिका निभाई. हाल ही में वह पेरिस छोड़कर मैनचेस्टर सिटी में शामिल हुए हैं. इंग्लैंड और चेल्सी की हन्ना हैम्पटन ने महिला गोलकीपर के रूप में याशिन ट्रॉफी जीती.
बेस्ट क्लब ऑफ द ईयर
पुरुषों के क्लब ऑफ द ईयर पुरस्कार के विजेता के रूप में PSG ने बाजी मारी. PSG ने ट्रॉफी से भरे सीज़न का आनंद लिया, हालांकि इसी रात PSG को Marseille से 1-0 से हार भी झेलनी पड़ी. वहीं डीजे स्नेक और पास्टोरे ने महिलाओं के क्लब ऑफ द ईयर के विजेता के रूप में आर्सेनल का नाम घोषित किया, जिन्होंने यादगार चैंपियंस लीग जीत के साथ बार्सिलोना को फाइनल में हराया.
ये भी पढ़ें:-
भारत को हराना है तो इस ट्रिक को अपनाओ, इमरान खान ने जेल से भेजा संदेश, इसे ओपनर बनाने की दी सलाह
सौरव गांगुली फिर बने CAB अध्यक्ष, ईडन गार्डन्स और बंगाल क्रिकेट के लिए इस काम को बताया सबसे जरूरी
