CAFA नेशन्स कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, खालिद जमील का पहला असाइनमेंट

CAFA Nations Cup: भारतीय कोच खालिद जमील ने 2025 सीएएफए नेशंस कप के लिए अपनी पहली टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें नये फॉरवर्ड खिलाड़ियों को आजमाने के लिए अनुभवी सुनील छेत्री को जगह नहीं दी गई है. मोहन बागान के लिस्टन कोलाको, मनवीर सिंह और सुभाशीष बोस को क्लब द्वारा गैर-फीफा विंडो दायित्वों और एआईएफएफ की लापरवाही का हवाला देते हुए रोके जाने के बाद टीम में जगह नहीं मिल पाई. गुरप्रीत सिंह संधू भी टीम में वापस आ गए हैं. भारत का मुकाबला 29 अगस्त, 1 और 4 सितम्बर को ताजिकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान से होगा.

By AmleshNandan Sinha | August 25, 2025 4:56 PM

CAFA Nations Cup: भारतीय फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच खालिद जमील ने 29 अगस्त से शुरू हो रहे सीएएफए नेशन्स कप के लिए सोमवार को 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. राष्ट्रीय टीम का जमील के मार्गदर्शन में यह पहला टूर्नामेंट होगा. भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ताजिकिस्तान जाएगी जहां उसे ग्रुप बी में मेजबान, गत चैंपियन ईरान और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है. भारत मेजबान ताजिकिस्तान से 29 अगस्त को भिड़ेगा जबकि ईरान के खिलाफ एक सितंबर और अफगानिस्तान के खिलाफ चार सितंबर को खेलेगा.

फीफा विंडो का हिस्सा नहीं है ये टूर्नामेंट

खालिद जमील ने 29 खिलाड़ियों की मौजूदगी में हुए शिविर के बाद अंतिम टीम का चयन किया है. मोहन बागान ने अपने सात खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए छोड़ने से इनकार कर दिया क्योंकि यह प्रतियोगिता फीफा विंडो (अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए फीफा द्वारा निर्धारित समय) का हिस्सा नहीं है. ईस्ट बंगाल के अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और जैकसन सिंह थोनाओजम पिछले शुक्रवार को शिविर से जुड़े जबकि जितिन एमएस क्लब के साथ अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने के बाद रविवार को शिविर का हिस्सा बने. जमील ने इन चारों को सीएएफए नेशन्स कप के लिए चुना है.

सुनील छेत्री बाहर

अनुभवी गोलकीपर गुरप्रीत सिंह की टीम में वापसी हुई है. करिश्माई सुनील छेत्री टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि जमील ने उन्हें शिविर के लिए नहीं बुलाया है. मोहन बागान के लिस्टन कोलासो, मनवीर सिंह और सुभाशीष बोस भी टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उनके क्लब ने उन्हें राष्ट्रीय शिविर में भेजने से इनकार कर दिया था. टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम आठ सितंबर को होने वाले प्ले ऑफ में जगह बनाएंगी. ग्रुप के उप विजेता दुशांबे में तीसरे स्थान के मुकाबले में खेलेंगे जबकि ग्रुप विजेताओं के बीच फाइनल ताशकंद में होगा.

जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच के रूप में प्रभावित करने वाले जमील को भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ाना होगा जिसे एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में जूझना पड़ा है. शुरुआती दो मैच के बाद उसका सिर्फ एक अंक है और टीम अंतिम स्थान पर चल रही है.

भारतीय टीम

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, ऋतिक तिवारी.
डिफेंडर : राहुल भेके, नाओरेम रोशन सिंह, अनवर अली, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, हिंगथनमाविया राल्ते, मुहम्मद उवई.
मिडफील्डर : निखिल प्रभु, सुरेश सिंह वांगजाम, दानिश फारूक भट, जैकसन सिंह, बोरिस सिंह, आशिक कुरुनियन, उदांता सिंह, नाओरेम महेश सिंह.
फारवर्ड : इरफान यदवाड, मनवीर सिंह (जूनियर), जितिन एमएस, लालियानजुआला चांगटे, विक्रम प्रताप सिंह.
मुख्य कोच : खालिद जमील.

ये भी पढ़ें-

एशिया कप में धोनी का यह रिकॉर्ड टूटना है मुश्किल, ऐसा करने वाले एकलौते कप्तान

एशिया कप में शोएब अख्तर दिखा रहे थे अकड़ तो भज्जी ने दिखाई औकात, हाई वोल्टेज ड्रामा देख सब रह गए हैरान

Women’s World Cup: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, फतिमा बनी कप्तान, इसको पहली बार मिला मौका