Year Ender 2025: कोहली से लेकर पुजारा तक, इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट को आलविदा कहा
Year Ender 2025: 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए बदलाव का साल रहा. इस दौरान कई दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों ने संन्यास का एलान किया. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से हटने से लेकर अमित मिश्रा पीयूष चावला जैसे खिलाड़ियों के करियर खत्म होने तक, इस साल क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत देखने को मिली.
Year Ender 2025: साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए बदलावों भरा रहा. इस साल कई दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों ने अपने करियर को अलविदा कहा. कुछ खिलाड़ियों ने केवल एक प्रारूप से संन्यास लिया तो कई ने पूरी तरह क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बड़े नामों के टेस्ट से हटने से लेकर घरेलू और आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों तक, इस साल कई चेहरे मैदान से दूर हो गए. इन फैसलों ने साफ कर दिया कि भारतीय क्रिकेट अब नए दौर में प्रवेश कर रहा है जहां युवा खिलाड़ियों के लिए रास्ता खुल रहा है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट से विदा लेना
भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. विराट कोहली पहले ही 2024 में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके थे. जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया. वहीं रोहित शर्मा ने भी टेस्ट से हटने का ऐलान किया. रोहित ने साल की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी खेलने के संकेत दिए थे जिससे लग रहा था कि वह टेस्ट करियर आगे बढ़ाएंगे लेकिन उनका फैसला फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा.
चेतेश्वर पुजारा के साथ भरोसेमंद टेस्ट युग का अंत
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अगस्त 2025 में सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा घरेलू और काउंटी क्रिकेट में सक्रिय थे. उन्होंने विदेशी दौरों पर भारत की कई ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई. उनके संन्यास के साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के एक भरोसेमंद युग का अंत हो गया.
वरुण आरोन और मोहित शर्मा का विदाई फैसला
तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) ने जनवरी 2025 में क्रिकेट से संन्यास लिया. झारखंड की टीम के विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर होने के बाद उन्होंने यह फैसला किया. अपनी रफ्तार के लिए पहचाने जाने वाले आरोन चोटों से जूझते रहे. वहीं आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में पहचान बनाने वाले मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने मिनी ऑक्शन से पहले सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान किया. मोहित ने सीमित मौकों में भारत के लिए भी प्रभावी प्रदर्शन किया.
रिद्धिमान साहा का शांत लेकिन अहम विदा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने 2025 26 घरेलू सत्र से पहले सभी प्रारूपों से संन्यास लिया. साहा को उनकी शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता था. उन्होंने कई अहम टेस्ट मैचों में भारत के लिए योगदान दिया. भले ही उनका करियर ज्यादा चर्चा में न रहा हो लेकिन टीम के लिए उनकी भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही.
अमित मिश्रा और पीयूष चावला का स्पिन अध्याय समाप्त
अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने सितंबर 2025 में क्रिकेट से संन्यास लिया. वह भारत और आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए लंबे समय तक असरदार गेंदबाज रहे. वहीं पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने भी सभी प्रारूपों और आईपीएल से संन्यास का एलान किया. चावला अब विदेशी लीग में खेलने की तैयारी में हैं. इन दोनों के संन्यास से भारतीय क्रिकेट में एक मजबूत स्पिन दौर का अंत माना जा रहा है.
ऋषि धवन और कृष्णप्पा गौतम का करियर विराम
ऑलराउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने सफेद गेंद क्रिकेट से संन्यास लिया. घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए उन्होंने कई यादगार प्रदर्शन किए. वहीं कर्नाटक के कृष्णप्पा गौतम 2025 में संन्यास लेने वाले आखिरी बड़े नाम रहे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तर पर क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया. इन खिलाड़ियों के जाने से यह साफ है कि 2025 भारतीय क्रिकेट में पीढ़ी बदलाव का साल बनकर उभरा.
ये भी पढ़ें-
Year Ender 2025: आधा भारत नहीं जानता 2025 ODI में इन भारतीय बल्लेबाजों का रहा जलवा
Year Ender 2025: बेंगलुरु हादसे से लेकर नो हैंडशेक तक, जानें क्रिकेट में इस साल के पांच बड़े विवाद
IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, विलियमसन नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा, जानें कारण
