यशस्वी जायसवाल अस्पताल में भर्ती, SMAT मैच के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी, फैंस की बढ़ाई चिंता

Yashasvi Jaiswal Admit in Hospital: आईपीएल 2026 ऑक्शन के बीच भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने गैस्ट्रोएंटेराइटिस की पुष्टि की है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है.

By Aditya Kumar Varshney | December 17, 2025 12:01 PM

Yashasvi Jaiswal Admit in Hospital: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के शोर के बीच जायसवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मुंबई की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी  (Syed Mushtaq Ali Trophy) का मुकाबला खेलने के बाद उन्हें तेज पेट दर्द की शिकायत हुई. हालांकि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धता को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है.

मैच के दौरान ही बिगड़ी तबीयत

मंगलवार को पुणे में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) सुपर लीग मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लिए पारी की शुरुआत की. मैच के दौरान ही वह असहज नजर आए. उन्होंने 16 गेंदों पर 15 रन बनाए, लेकिन क्रीज पर उनकी परेशानी साफ दिख रही थी. मैच खत्म होने के तुरंत बाद उनके पेट दर्द में तेजी से इजाफा हुआ. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने बिना देरी किए उन्हें पिंपरी चिंचवड स्थित आदित्य बिड़ला अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल में क्या कहा डॉक्टरों ने

अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने यशस्वी जायसवाल को एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस बताया. उन्हें तुरंत दवाइयां दी गईं और ड्रिप भी लगाई गई. एहतियात के तौर पर उनका अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन भी कराया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार किसी गंभीर समस्या की पुष्टि नहीं हुई है. डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन पूरा आराम करने और दवाइयां जारी रखने की सलाह दी है. फिलहाल बीसीसीआई की ओर से उनकी सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

मुंबई की जीत लेकिन टूर्नामेंट से बाहर

जिस मैच में जायसवाल खेले, वह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. मुंबई ने 217 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल किया. अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 72 रन की संयमित पारी खेली, जबकि सरफराज खान ने सिर्फ 22 गेंदों पर 73 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया. मुंबई ने तीन विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन नेट रन रेट के कारण टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. यह मौजूदा चैंपियन मुंबई का आखिरी मुकाबला साबित हुआ.

अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर क्या असर पड़ेगा?

यशस्वी जायसवाल का हालिया फॉर्म शानदार रहा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने तीन मैचों में 145 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 168 से ज्यादा रहा. हरियाणा के खिलाफ 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने यादगार शतक जड़ा था. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने 156 रन बनाए और अपना पहला वनडे शतक लगाया. हालांकि फिलहाल वह भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले शुबमन गिल की गर्दन की चोट से वापसी तय मानी जा रही है. ऐसे में आईपीएल 2026 से पहले जायसवाल को पूरी तरह फिट होने का पर्याप्त समय मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

Ashes 2025: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को झटका, नहीं खेल रहे स्टीव स्मिथ, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!

Watch: क्या प्रेमानंद जी को विराट-अनुष्का ने बनाया गुरु? गले में कंठी माला धारण कर की मुलाकात