ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, WTC Points Table में इंग्लैंड को नहीं मिला फायदा, भारत इस पायदान पर

WTC Points Table: मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत दर्ज की. इस जीत से इंग्लैंड का पीसीटी बढा लेकिन रैंक नहीं बदली. ऑस्ट्रेलिया को WTC 2025-27 में पहली हार मिली. जोश टंग बने जीत के हीरो.

By Aditya Kumar Varshney | December 27, 2025 3:05 PM

WTC Points Table: एशेज सीरीज (Ashes Series) के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. यह जीत इसलिए खास रही क्योंकि इंग्लैंड ने 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच जीता है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया यह मुकाबला लो स्कोरिंग रहा और सिर्फ दो दिनों में खत्म हो गया. इंग्लैंड ने 175 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत का असर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) की अंक तालिका पर भी दिखा. इंग्लैंड को PTC में फायदा हुआ जबकि ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा चक्र में पहली हार का सामना करना पडा.

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 152 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उसकी टीम 132 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संयम दिखाया और लक्ष्य तक पहुंच गए. यह जीत बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत है.

WTC 2025-27 में इंग्लैंड को मिला फायदा

इस जीत के बाद इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में पीसीटी के रूप में फायदा हुआ है. मैच से पहले इंग्लैंड का पीसीटी 27.08 था जो अब बढकर 35.19 हो गया है. हालांकि अंक तालिका में उसकी स्थिति नहीं बदली है और वह अब भी सातवें स्थान पर बनी हुई है. मौजूदा चक्र में इंग्लैंड ने अब तक नौ मैच खेले हैं जिनमें से तीन में जीत हासिल की है. पांच मुकाबलों में उसे हार मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है.

ऑस्ट्रेलिया हार के बाद भी टॉप पर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह हार निराशाजनक जरूर रही लेकिन उसकी स्थिति मजबूत बनी हुई है. यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है. इससे पहले कंगारू टीम ने लगातार छह टेस्ट मैच जीते थे. हार के बाद उसका पीसीटी 100 से घटकर 85.71 हो गया है. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है. यानी नुकसान ज्यादा नहीं हुआ है लेकिन उसकी जीत की लय जरूर टूटी है.

अंक तालिका में भारत की स्थिति

WTC 2025-27 की अंक तालिका में न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर बना हुआ है. उसका पीसीटी 77.78 है. साउथ अफ्रीका ने चार मैचों में तीन जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया है. श्रीलंका 66.67 पीसीटी के साथ चौथे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान 50.00 पीसीटी के साथ पांचवें स्थान पर है. भारतीय टीम छठे पायदान पर मौजूद है. भारत ने नौ मैचों में चार जीत हासिल की हैं और चार में हार झेली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया का पीसीटी 48.15 है.

जोश टंग बने इंग्लैंड की जीत के हीरो

इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाज जोश टंग की भूमिका सबसे अहम रही. उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को बडे स्कोर से दूर रखा. दूसरी पारी में भी टंग ने दो अहम विकेट झटके. उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं सके. इसी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. लो स्कोरिंग मुकाबले में जोश टंग इंग्लैंड के सबसे बडे मैच विनर साबित हुए.

ये भी पढ़ें-

Ashes 2025: 18 मैच के बाद इंग्लैंड को नसीब हुई जीत, बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिन में खत्म

AUS vs ENG: बेन डकेट ने रचा इतिहास, जो रूट के क्लब में हुए शामिल

भारतीय टीम बहुत मजबूत नहीं… एलिस्टेयर कुक के बयान ने मचाई खलबली