WTC points Table: वेस्टइंडीज पर भारत की जीत के बाद रैंकिंग में बदलाव, इस पायदान पर टीम इंडिया
WTC points Table: भारत ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीती है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी के साथ कुलदीप यादव ने 8 विकेट लेकर मैच का रुख पलटा. इस जीत से भारत WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंचा और कोच गौतम गंभीर को मिला खास बर्थडे गिफ्ट.
WTC points Table: भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. टीम इंडिया की इस जीत में यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और गेंदबाज कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा. इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.
यशस्वी और गिल की शानदार बल्लेबाजी
दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार 175 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाए. दोनों के बीच शानदार साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित की. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी तेज 67 रन बनाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके.
कुलदीप यादव का कमाल
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में गेंद से कमाल कर दिया. उन्होंने पूरे मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए, जिसमें पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट थे. वेस्टइंडीज की टीम भारतीय गेंदबाजी के आगे पूरी तरह से ढेर हो गई और पहली पारी में सिर्फ 214 रन ही बना सकी. दूसरी पारी में भी कैरेबियाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और 225 रनों पर ऑलआउट हो गए. भारत को जीत के लिए सिर्फ 48 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
WTC प्वाइंट्स टेबल की स्थिति
इस जीत के साथ भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंक बढ़कर 52 हो गए हैं. भारत का जीत प्रतिशत (PCT) 61.90% हो गया है. हालांकि भारत अभी भी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत पॉइंट प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है. उसने अब तक तीनों मैच जीते हैं और उसके 36 अंक हैं. श्रीलंका दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है, उसका पॉइंट प्रतिशत 66.67% है. भारत की स्थिति मजबूत जरूर हुई है, लेकिन टॉप 2 में जगह बनाने के लिए टीम को आने वाली सीरीजों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
गौतम गंभीर को मिला बर्थडे गिफ्ट
भारत की इस जीत का एक खास पहलू यह भी रहा कि मैच जीतने का दिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का जन्मदिन था. टीम इंडिया ने अपने कोच को शानदार बर्थडे गिफ्ट दिया. बतौर कोच गंभीर की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी. गंभीर के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने इस बार बेहतर संतुलन और जोश दिखाया.
साउथ अफ्रीका से अगली चुनौती
अब भारतीय टीम को अगली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है. यह दो मैचों की सीरीज 4 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू होगी, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जाएगा. अगर भारत यह सीरीज जीत लेता है, तो वह WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में पहुंच सकता है. इसके बाद भारत को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है जिनमें अच्छे प्रदर्शन से टीम फाइनल की दौड़ में और मजबूत हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
उसने आईपीएल और टेस्ट में… पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान
