WTC Final पर छाया बारिश का साया, जानिए मैच ड्रॉ या रद्द होने पर कौन बनेगा चैंपियन?

WTC Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बारिश खेल बिगाड़ सकती है. 7 से 11 जून के बीच ओवल में खेले जाने वाले फाइनल में यदि मैच रद्द, ड्रॉ या फिर टाई होता है तो जानिए कौन होगा विजेता.

By Sanjeet Kumar | June 7, 2023 12:24 PM

WTC Final Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल में खेल जाएगा. भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई है. पिछली बार भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया हर हाल में ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं इस खिताबी मुकाबले पर बारिश के काले बादल मंडराते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बारिश के कारण ड्रॉ या रद्द होता है तो ट्रॉफी का विजेता कौन होगा?

WTC Final पर बारिश का खतरा!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह खिताबी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है. फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा. एक्यूवेदर के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चौथे दिन बारिश आ सकती है. मैच के चौथे दिन लंदन में करीब 60 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. बाकी दिनों में बारिश के आसार बिल्कुल ना के बराबर हैं. वहीं, 12 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. अगर चौथे दिन बारिश होती है तो रिजर्व डे पर खिताबी मुकाबले का फैसला आ सकता है.

पिछले सीजन भी बारिश ने बिगाड़ा था खेल

आपको बता दें कि पिछले सीजन यानी 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी बारिश ने खेल बिगाड़ा था. तब रिजर्व डे को मिलाकर कुल चार दिन का ही खेल हो सका था. बारिश के कारण दो दिनों तक एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी, जिसके चलते टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

बारिश के चलते ड्रॉ या रद्द हुआ फाइनल तो कौन होगा विजेता?

अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेले जाने वाला फाइनल मुकाबला ड्रॉ या रद्द है तो दोनों ही टीमें संयुक्त रूप से ट्रॉफी को उठाएंगे. आईसीसी के नियम के मुताबिक, चैंपियनशिप या टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बारिश होने पर दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता माना जाता है.

Also Read: WTC Final: रोहित शर्मा vs पैट कमिंस, मुकाबले से पहले दोनों कप्तानों ने रखी अपनी बात, जानिए किसने क्या कहा?

Next Article

Exit mobile version