WPL 2026: मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा बदलाव, कई स्टार खिलाड़ी रिलीज, जानें कौन-कौन हुआ बाहर

WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. हरमनप्रीत, स्मृति और शेफाली जैसी भारतीय स्टार खिलाड़ी रिटेन हुईं, लेकिन मेग लैनिंग, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, एलिसा हीली और लौरा वोल्वार्ड्ट जैसी 5 बड़ी क्रिकेटर रिलीज कर दी गईं. UP वॉरियर्स के पास सबसे बड़ा पर्स बचा है.

By Aditya Kumar Varshney | November 7, 2025 8:10 AM

महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इस बार हर फ्रेंचाइजी ने कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए. भारत की स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को उनकी टीमों ने बरकरार रखा है, लेकिन कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ी इस बार रिलीज कर दी गई हैं. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ एक खिलाड़ी को रखा है और उनके पास सबसे बड़ा पर्स बच गया है. यूपी ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को भी रिलीज कर दिया है. जबकि दीप्ति महिला वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही. आइए जानते हैं इस मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज की गई 5 सबसे बड़ी स्टार खिलाड़ियों के बारे में. 

मेग लैनिंग को दिल्ली ने छोड़ा

दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी कप्तान और अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया. लैनिंग ने DC को लगातार तीन बार फाइनल में पहुंचाया और टीम की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक थीं. उन्हें पहली बार 1.1 करोड़ में खरीदा गया था. अब जब वह ऑक्शन में वापस जाएंगी, तो लगभग तय माना जा रहा है कि उन पर कई फ्रेंचाइजियां बड़ी बोली लगाएंगी. उनके अनुभव, कप्तानी और लगातार रन बनाने की क्षमता उन्हें ऑक्शन में सबसे बड़ी दावेदारों में से एक बनाती है.

सोफी एक्लेस्टोन हुईं रिलीज

यूपी वॉरियर्स ने इंग्लैंड की स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को रिलीज करके सबको चौंका दिया. एक्लेस्टोन ने अब तक 25 मैचों में 36 विकेट लिए हैं और WPL की सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल हैं. उन्हें 1.8 करोड़ में खरीदा गया था. 6.68 की इकॉनमी रेट के साथ वह हमेशा बेहद असरदार गेंदबाजी करती आई हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ऑक्शन में वह फिर से सबसे महंगी गेंदबाजों में होंगी. कई टीमों को उनके जैसे अनुभवी स्लो बॉलर की जरूरत है.

कप्तान दीप्ति शर्मा को बाहर किया

यूपी वॉरियर्स का सबसे हैरान करने वाला फैसला रहा दीप्ति शर्मा को रिलीज करना. दीप्ति को टीम ने 2.6 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था और उन्होंने पिछले सीजन में कप्तानी भी की थी. दीप्ति ने 25 मैचों में 507 रन बनाए और 27 विकेट भी लिए. इसके साथ ही वह महिला वर्ल्ड कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहीं. इतने दमदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें रिलीज करना बड़ा फैसला माना जा रहा है. अब वे ऑक्शन में जाएंगी, जहाँ उन पर कई टीमों की नजर रहने वाली है.

एलिसा हीली पर यूपी को भरोसा नहीं

यूपी वॉरियर्स ने अपनी पूर्व कप्तान एलिसा हीली को भी रिलीज कर दिया. हीली को 70 लाख में खरीदा गया था और उन्होंने 17 मैचों में 428 रन बनाए. हालांकि चोट की वजह से उन्होंने पिछला सीजन मिस किया. हाल ही में वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक लगाने के बाद हीली का फॉर्म शानदार रहा है. ऐसे में ऑक्शन में उनकी मांग काफी बढ़ सकती है. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग उन्हें किसी भी टीम के लिए बड़ा विकल्प बनाती है.

लौरा वोल्वार्ड्ट को गुजरात जायंट्स ने छोड़ा

गुजरात जायंट्स ने अपनी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को रिलीज कर दिया है. वोल्वार्ड्ट को शुरुआती सीजन में ₹30 लाख में खरीदा गया था. उन्होंने 13 मैचों में 342 रन बनाए, लेकिन उन्हें टीम में लगातार मौका नहीं मिला. वर्ल्ड कप 2025 में दो शतक लगाने के बाद उनका फॉर्म कमाल का रहा है. ऐसे में ऑक्शन में वह भी बड़ी बोली की दावेदार होंगी. कई टीमों को भरोसेमंद टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-

डिकॉक का शानदार शतक, दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान पर एकतरफा जीत

‘तुम चुप रहो…’, जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर भड़के सचिन तेंदुलकर, तब रवि शास्त्री ने रोका

IND vs AUS: सुंदर ने चटकाए 8 गेंद पर 3 विकेट, टीम इंडिया ने 48 रनों से दर्ज की शानदार जीत