अनजान लोगों के पास था मेरा नंबर, अनइंस्टॉल किया व्हाट्सएप, वर्ल्ड कप जीतने वाली जेमिमा रोड्रिग्स का खुलासा

Jemimah Rodrigues: भारत के महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने एक महीने बाद, सेमीफाइनल जीत की स्टार रही जेमिमा रोड्रिक्स ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के बाद उन्हें व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करना पड़ा, क्योंकि फोन न केवल बजना बंद कर रहा था, बल्कि मुंबई की इस बल्लेबाज के लिए इसे संभालना बहुत मुश्किल हो गया था. उन्होंने फाइनल तक सोशल मीडिया से भी पूरी तरह दूरी बना ली थी.

By AmleshNandan Sinha | December 1, 2025 10:42 PM

Jemimah Rodrigues: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने महिला विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी मैच जिताऊ पारी के बाद उन्हें मिले कॉल्स, मैसेज और सोशल मीडिया पर लोगों की भारी प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि कैसे इस वजह से उन्हें फाइनल से कुछ दिन पहले ही अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप डिलीट करना पड़ा. भारतीय बल्लेबाज ने बताया कि उन्हें अनजान नंबरों से लगभग एक हजार मैसेज आने लगे थे, जिससे वह ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही थीं. नाटकीय सेमीफाइनल से पहले ही भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था, इसलिए जेमिमा ने अपने करियर के सबसे बड़े मैच की तैयारी के लिए पूरी तरह से सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया. World Cup winner Jemimah Rodrigues uninstalled WhatsApp before Final

अनजान लोगों के पास कैसे चला गया था नंबर

उस अफरा-तफरी वाली रात को याद करते हुए, जेमिमा ने बताया कि सेमीफाइनल के बाद उनका फोन घनघनाता रहा और हर तरफ से बधाई के कॉल आ रहे थे. क्रिकबज से बात करते हुए जेमिमा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि अनजान लोगों को मेरा नंबर कैसे पहुंच गया. मैं ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रही, लेकिन मुझे 1000 से ज्यादा व्हाट्सएप मैसेज आए. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी क्योंकि उस मैच में बहुत कुछ हो चुका था. मेरी भावनाएं भी बहुत तेज थीं. मैं फाइनल की तैयारी कर रही थी और टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ था. हां, मैंने एक पारी खेली. हां, हम जीत गए. हां, भारत फाइनल में था, लेकिन, हमें अभी भी एक विश्व कप फाइनल जीतना था.’

आ रहे थे ढेर सारे मैसेज और कॉल

उन्होंने खुलासा किया कि मैच का भावनात्मक भार और आने वाले फाइनल के दबाव ने इसे बनाए रखना असंभव बना दिया था. यह महसूस करते हुए कि ध्यान भटकाना बहुत ज्यादा हो गया है, उन्होंने व्हाट्सएप पूरी तरह से अनइंस्टॉल कर दिया. ऐसा करने से पहले, उन्होंने सिर्फ चार-पांच करीबी लोगों को सूचित किया कि जरूरत पड़ने पर वे उन्हें सामान्य रूप से कॉल या मैसेज करें. उन्होंने कहा, ‘भले ही मैं मैसेज नहीं पढ़ती थी, लेकिन वह बस बज रहा था. मुझे पता था कि लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं और मैं बस फाइनल की तैयारी करना चाहती थी. इसलिए, फाइनल तक, मैंने व्हाट्सएप इंस्टॉल नहीं किया.’

सोशल मीडिया से भी कुछ समय तक रहीं दूर

जेमिमा ने सोशल मीडिया भी बंद रखा, मैच के बाद एक बार अपडेट देने के अलावा और विश्व कप फाइनल के बाद तक डिस्कनेक्ट रहीं. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद, उन्होंने आखिरकार अपना अकाउंट चेक किया, तो पाया कि उनका पूरा फीड उनकी सेमीफाइनल पारी और भारत की खिताब जीत के पोस्ट से भरा पड़ा था.उन्होंने कहा, ‘मैंने आज तक ऐसा नजारा कभी नहीं देखा था, बस यूं ही इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते हुए अचानक मेरा वीडियो या कुछ और सामने आ जाता है, या कोई मेरे बारे में बात कर रहा होता है.’ भारतीय महिलाओं ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता और पूरे देश में जश्न मना.

ये भी पढ़ें…

Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: कौन है वनडे क्रिकेट का बादशाह, आंकड़े यहां देखें

केक कटिंग सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुए विराट कोहली, रोहित से बात करते दिखे गंभीर; Watch Video