Womens World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, करना होगा ये काम
Womens World Cup: महिला वर्ल्ड कप 2025 में मेजबान भारत ने अब तक अपने चार मुकाबलों में दो में जीत दर्ज की है. लगातार दो हार के बाद टीम सेमीफाइनल की दौड़ में पिछड़ती नजर आ रही है. भारत को लीग में अब भी तीन मुकाबले खेलने हैं और उसे सेमीफाइनल में आसानी से जगह बनाने के लिए तीनों ही मुकाबले जीतने होंगे. ऐसा नहीं होने पर भारत को दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.
Womens World Cup: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपने अभियान के चार मैच पूरे होने के बाद मेजबान भारत चौथे नंबर पर है और खुद को कुछ हद तक नाजुक हालात में पा रहा है. अभियान की शुरुआत में दो जीत के बाद टीम को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है, जिससे वह नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने की कोशिश में थोड़ा पिछड़ गया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत शीर्ष चार में जगह बनाने और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना पूरा दम लगा देगा. एक मात्र ऑस्ट्रेलिया पांच में से चार जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है. Womens World Cup How to India reach in semi-finals what needs to be done
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा अहम मुकाबला
इंग्लैंड भी कुछ खराब प्रदर्शनों के बावजूद तेजी से आगे बढ़ता दिख रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने भी शुरुआती शर्मनाक हार के बाद बहुत मजबूत वापसी की है और आगे बढ़ने के लिए तैयार दिख रहा है. भारत के लिए अब तीन मैच रह गए हैं. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मुकाबले में उतरना है, जिसमें यह देखना होगा कि कौन सी टीम दूसरे को हराकर इस टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच सकती है. भारत के चार मैचों के बाद 4 अंक हैं, जबकि न्यूज़ीलैंड के चार मैचों के बाद तीन अंक हैं, क्योंकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
बचे हुए 3 मैच जीतने पर सेमीफाइनल पक्का
भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले से पहले भारत इंग्लैंड से और न्यूजीलैंड पाकिस्तान से भिड़ेगा. भारत के लिए आगे बढ़ने का सबसे आसान तरीका इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश तीनों को हराना है, लेकिन यह कहना जितना आसान है, करना उतना आसान नहीं है. अगर भारत 5 जीत के साथ अपने लीग अभियान को समाप्त करता है तो 10 अंक उसे किसी और टीम पर निर्भर हुए बिना सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए पर्याप्त होंगे. अगर वे अगले हफ्ते न्यूजीलैंड को हरा देते हैं, तो सिर्फ दो मैच जीतना भी भारत के लिए काफी होगा और उन्हें नेट रन रेट (NRR) देखने की जरूरत नहीं होगी.
हर हाल में रहना होगा न्यूजीलैंड से आगे
इसका मतलब है कि रविवार के मैच में इंग्लैंड से हारने पर भी उनकी संभावनाएं कम नहीं होंगी, बशर्ते वे ब्लैक फर्न्स को हरा दें. यदि न्यूजीलैंड भारत को हराने में सफल हो जाता है, तो भारत के आगे बढ़ने की संभावना तेजी से कम होने लगेगी. ऐसे में न्यूजीलैंड आगे रहेगा. इससे भारत के लिए हालात बहुत खराब हो जाएंगे. उन्हें पहले यह उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराकर उनकी मदद करे, और उन्हें यह भी चाहिए होगा कि इंग्लैंड भी न्यूजीलैंड को हरा दे. भारत तब तक ठीक रहेगा जब तक वह अगले तीन मैचों में न्यूजीलैंड के परिणामों की बराबरी करता रहेगा. जो भी टीम उस मुकाबले को जीतेगी, उसके लिए चीजें बहुत आसान और कम पेचीदा होती जाएंगी, चाहे उनके अगले मैच में कुछ भी हो.
ये भी पढ़ें-
IPL की चमक पड़ी फीकी, ब्रांड वैल्यू में हुआ नुकसान, दो साल में 16400 करोड़ की कमी आई
