Womens World Cup: सेमीफाइनल की 4 टीमें तय, न्यूजीलैंड को रौंद भारत ने बनाई जगह

Womens World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को एक अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 340 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 271 के स्कोर पर रोक दिया. भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीन और टीमें हैं.

By AmleshNandan Sinha | October 24, 2025 12:46 PM

Womens World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने लगातार 3 हार के बाद शानदार वापसी की और गुरुवार को नवी मुंबई में न्यूजीलैंड पर 53 रन (DLS) से जीत दर्ज कर महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 49 ओवर में 340 रनों का स्कोर पोस्ट किया. जिसमें पहले विकेट के लिए प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना के बीच हुई 212 रनों की बड़ी साझेदारी दी. दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने अपना-अपना शतक पूरा किया. इसके बाद न्यूजीलैंड को 325 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. अब गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 44 ओवरों में 271/8 पर रोक दिया. Womens World Cup 4 semi-final teams finalised India beat New Zealand to make a spot

रेणुका सिंह से हासिल की बड़ी उपलब्धि

गेंदबाजी में रेणुका सिंह (2/25) और क्रांति गौड़ (2/48) भारत के लिए प्रमुख विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं. रेणुका ने खेल के दौरान एक प्रमुख करियर की उपलब्धि भी हासिल की, उन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए, वनडे में 40, टी 20 आई में 58 और टेस्ट में 2. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही जब अनुभवी सूजी बेट्स सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं, जिससे टीम का स्कोर 1.3 ओवर में 1/1 हो गया. कप्तान सोफी डिवाइन के 6 रन पर जल्दी आउट होने से पारी और भी खराब हो गई और 11.3 ओवर में स्कोर 59/3 हो गया. इसके बाद अमेलिया केर और ब्रुक हैलीडे ने 56 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला, जब स्नेह राणा ने केर को 45 रन पर आउट कर दिया.

भारत ने बनाया वर्ल्ड कप में अब तक का सर्वोच्च स्कोर

मैडी ग्रीन ने गति पकड़ने की कोशिश की लेकिन 18 रन बनाकर प्रतीका रावल की गेंद पर आउट हो गईं. ब्रुक हैलीडे ने बहादुरी से संघर्ष किया और 84 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाए, जबकि इसाबेला गेज ने 51 गेंदों पर दस चौकों की मदद से 65* रनों की पारी खेली. इससे पहले, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 ओवर में 340/3 का विशाल स्कोर बनाया. प्रतीक रावल (122) और स्मृति मंधाना (109) के शतकों ने भारत की पहली मजबूत जीत की नींव रखी, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स (76*) ने तेज पारी खेलकर भारत को टूर्नामेंट का अब तक का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में मदद की.

न्यूजीलैंड को हराना था बेहद जरूरी

न्यूजीलैंड की ओर से सूजी बेट्स (7 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट), अमेलिया केर (10 ओवर में 69 रन देकर 1 विकेट) और रोजमेरी मैयर (8 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट) ने एक-एक विकेट लिया. फिर भी, भारत का शीर्ष क्रम मजबूत साबित हुआ, जिससे मेजबान टीम एक मजबूत स्कोर तक पहुंच पाई. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी हाल में न्यूजीलैंड को हराना था और टीम ने वह कर दिखाया.
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
इंग्लैंड
भारत

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: केवल मैच ही नहीं भारत ने सीरीज भी गंवाया, शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत हार से


Watch: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, क्या वनडे से भी संन्यास का आ गया समय

इतनी खराब किस्मत! टॉस हारने में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पहले कब हुई थी जीत