Women’s T20 Challenge 2022: फाइनल मुकाबले में कैसा रहेगा पुणे का मौसम, पिच से किसे मिलेगी मदद

Women’s T20 Challenge 2022: महिला टी-20 चैलेंज में आज सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. सुपरनोवा और वेलासिटी ने अपना एक एक मुकाबला जीता हुआ है. ट्रेलब्लेजर ने भी एक मैच जीता लेकिन नेट रन रेट के कारण वह फाइनल में जगह नहीं बना पायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2022 12:18 PM

महिला टी-20 चैलेंज 2022 का फाइनल मुकाबला आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा. फाइनल मुकाबला सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच खेला जायेगा. ट्रेलब्लेजर खराब रन रेट के कारण बाहर हो गयी. तीनों टीमों ने अपना एक-एक मुकाबला जीता है. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर सुपरनोवा और वेलोसिटी फाइनल में खेलेगी.

वेदर रिपोर्ट

पुणे में शनिवार शाम को आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है. सुपरनोवा विमेन बनाम वेलोसिटी मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच के दिन हवा की गति लगभग 19 किमी / घंटा होने की उम्मीद है, जबकि तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. आर्द्रता 61-72 प्रतिशत के आसपास रहने का अनुमान है.

Also Read: स्मृति मंधाना बन सकती हैं भारतीय महिला टीम की अगली कप्तान, बीसीसीआई शीर्ष परिषद सदस्य की भविष्यवाणी
पिच रिपोर्ट

पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम बल्लेबाजों की काफी मदद करती है. यहां गेंद सीधे बल्ले पर आता है. मुंबई की तरह यहां रात गहराने पर ओस ज्यादा नहीं होती है. ओस से खेल प्रभावित नहीं होता है. यहां की पिच पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, खासकर स्पिन गेंदबाजों को. इस मैदान का औसत स्कोर लगभग 158 है. आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.

सुपरनोवा ने आराम से किया फाइनल में प्रवेश 

जहां सुपरनोवा ने पॉजिटिव नेट रन रेट के साथ फाइनल के लिए आराम से क्वालीफाई कर लिया, वहीं फाइनल के लिए वेलोसिटी की संभावना स्मृति मंधाना के ट्रेलब्लेजर के खिलाफ आखिरी गेम पर लटकी हुई थी. मैच जीतने के बावजूद ट्रेलब्लेजर्स अपने नेट रन रेट के आधार पर अभियान से बाहर हो गयी. संभवत: महिला टी-20 चैलेंज का यह आखिरी सीजन हो सकता है. क्योंकि अगले साल से महिला आईपीएल कराने की योजना बन रही है.

Also Read: Women’s T20 Challenge 2022: 23 से 28 मई तक महिला टी-20 की धूम, यहां देखें टीम के खिलाड़ी और पूरा शेड्यूल
ट्रेलब्लेजर जीतकर भी बाहर

पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स और हेले मैथ्यूज की पारियों के दम पर ट्रेलब्लेजर ने कुल 190 रन बनाए. मेघना ने 47 गेंदों में 73 और रोड्रिग्स ने 44 गेंदों में 66 रन के साथ अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में वेलोसिटी लक्ष्य से 16 रन कम रह गयी. उनके लिए किरण प्रभु नवगीरे स्टार परफॉर्मर थी. अनकैप्ड बैटर ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाये.

Next Article

Exit mobile version