Women’s IPL: वायकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपये में जीते महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स, BCCI सचिव ने दी जानकारी

Women's IPL Media Rights: महिला आईपीएल के 2023 से 2027 तक पांच साल के लिए मीडिया अधिकारों को वायकॉम 18 ने 951 करोड़ में खरीद लिया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस डील की जानकारी दी है.

By Sanjeet Kumar | January 16, 2023 12:56 PM

Women’s IPL Media Rights: इसी साल संभवत अप्रैल में महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन किया जाएगा. वहीं वायकॉम 18 (Viacom18) ने महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार हासिल कर लिया हैं. वायकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपये की मोटी रकम में 2023 से 2027 तक यानि पांच साल के लिए महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स खरीदा है. बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस डील की आधिकारिक पुष्टि की है.

जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

जय शाह ने ट्वीटर कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘वायकॉम 18 को महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स जीतने की बधाई. आपका भारतीय क्रिकेट और भारतीय महिला क्रिकेट में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद. वायाकॉम ने यह डील 951 करोड़ रुपये में जीत ली है, जिसका अर्थ है अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये. यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है.’ उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘भुगतान इक्विटी के बाद, महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए आज की बोली एक और ऐतिहासिक फैसला है. यह भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम है, जो सभी उम्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा. सचमुच एक नया सवेरा!’


ये बड़े चैनल भी दे रेस में

इस साल महिला इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है, जो कि भारतीय क्रिकेट की एक ऐतिहासिक पहल है. इसके लिए आज मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन प्रक्रिया हुई. डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी-जी और वायकॉम18 इस लीग के मीडिया अधिकारों के लिए बोली लगाने वालों की दौड़ में सबसे आगे थे, जिसे अंत में वायकॉम 18 ने हासिल किया. बीसीसीआई ने इसके आधिकारिक ऐलान की पुष्टि करते हुए डील की जानकारी दी. अगले पांच सालों के 951 करोड़ में डील हुई है.

Also Read: IND vs UAE W U19 Live: जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी भारतीय टीम, थोड़ी ही देर में होगा टॉस
Women IPL की टीमें खरीद सकती है ये पांच फ्रेंचाइजी

आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी में से पांच ने टाइम्स ऑफ इंडिया से पुष्टि की है कि वे महिला टीम खरीदने के लिए उत्सुक हैं. इनके नाम चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स हैं. सभी डब्ल्यूआईपीएल में एक टीम में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version