क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI अध्यक्ष? मैनेजमेंट फर्म ने दिया बड़ा बयान

Will Sachin Tendulkar Become BCCI President: पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद की अटकलों को सिरे से नकारा. उनकी प्रबंधन फर्म ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव या नामांकन नहीं हुआ है.

By Aditya Kumar Varshney | September 11, 2025 7:46 PM

Will Sachin Tendulkar Become BCCI President: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर हाल ही में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं. लेकिन गुरुवार को तेंदुलकर की प्रबंधन फर्म (Management Firm) ने इन सभी चर्चाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया. फर्म ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए इसे “निराधार” करार दिया और कहा कि सचिन का नाम इस पद के लिए न तो विचाराधीन है और न ही उनका कोई नामांकन हुआ है. इस बयान के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है.

सचिन तेंदुलकर का नाम क्यों चर्चा में?

सचिन तेंदुलकर का नाम भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद को लेकर अचानक सुर्खियों में आ गया. दरअसल, मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी का कार्यकाल उनके 70 वर्ष पूरे होने के साथ जुलाई में समाप्त हो गया. बोर्ड के संविधान के अनुसार अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए उम्र सीमा 70 वर्ष है. ऐसे में नया अध्यक्ष चुना जाना तय है. क्रिकेट इतिहास के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शामिल सचिन तेंदुलकर का नाम संभावित उम्मीदवार के तौर पर मीडिया रिपोर्ट्स और अफवाहों में तेजी से फैल गया.

प्रबंधन फर्म ने क्या कहा?

तेंदुलकर की प्रबंधन फर्म ने गुरुवार को जारी आधिकारिक बयान में इन सभी अटकलों को सिरे से नकार दिया. बयान में साफ कहा गया कि सचिन तेंदुलकर के नाम पर विचार किए जाने या उन्हें नामांकित किए जाने जैसी कोई बात नहीं है. बयान में यह भी कहा गया कि संबंधित सभी पक्षों से अनुरोध है कि ऐसी “निराधार” अफवाहों पर ध्यान न दें. इस स्पष्टीकरण के बाद यह साफ हो गया कि तेंदुलकर की क्रिकेट के बाहर की भूमिका अभी बीसीसीआई के प्रशासन से जुड़ने की नहीं है.

BCCI चुनाव और अन्य अहम नियुक्तियां

BCCI की वार्षिक आम बैठक 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके साथ ही बोर्ड के लोकपाल और आचरण अधिकारी की भी नियुक्ति की जाएगी. साथ ही आईसीसी में भारतीय बोर्ड के प्रतिनिधि का चयन भी इस बैठक के एजेंडे में शामिल है. क्रिकेट बोर्ड को दुनिया का सबसे अमीर खेल संगठन माना जाता है, ऐसे में इसके शीर्ष पद को लेकर हमेशा राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल बनी रहती है.

रोजर बिन्नी का कार्यकाल 

रोजर बिन्नी को अक्टूबर 2022 में BCCI का अध्यक्ष बनाया गया था. उनका कार्यकाल सफल माना जाता है लेकिन संविधान के अनुसार 70 वर्ष की आयु सीमा पार करने के बाद वे इस पद पर नहीं रह सकते. अब जबकि उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है, नया अध्यक्ष चुना जाना अनिवार्य है. तेंदुलकर के नाम से जुड़ी अफवाहों ने भले ही थोड़ी देर के लिए उत्सुकता बढ़ाई हो, लेकिन उनके खंडन के बाद अब निगाहें इस बात पर हैं कि आखिरकार BCCI की कमान किसके हाथों में जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: पाकिस्तान और ओमान के बीच इस दिन होगा मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच

मोहसिन खान पाकिस्तान के क्रिकेट हीरो से बॉलीवुड स्टार तक, भारत-पाक मुकाबलों की सुनहरी यादें

चीते की तरह कूदे रजत पाटीदार झपट्टा मारकर पकड़ा कैच, वीडियो में देखें हैरतअंगेज कारनामा