यादें… जब पहली बार भारत ने जीता था क्रिकेट वर्ल्ड कप

25 जून 1983 यानी आज से ठीक 37 साल पहले आज ही के दिन भारत पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था. वह भी दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और दिग्गज वेस्टइंडीज की टीम को मात देकर. वनडे क्रिकेट में भारत का वह टर्निंग प्वाइंट था. टीम में मोहिंदर अमरनाथ, मदनलाल और गावस्कर जैसे अनुभवी खिलाड़ी थे, तो कपिल और श्रीकांत जैसे युवा खिलाड़ी भी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2020 5:50 PM

यादें- ..जब पहली बार भारत ने जीता था विश्वकप II 1983 world cup final II India