कब और कहां देखने को मिलेगा भारत-श्रीलंका महिला टीम का मैच, जानें Live Streaming की डिटेल
INDW vs SLW 4th T20: भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच चौथा टी20 मैच 28 दिसंबर को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है. जानें मैच का समय, लाइव टेलीकास्ट और फ्री लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी.
INDW vs SLW 4th T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय शानदार लय में नजर आ रही है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में लगातार तीन मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मैच खेला जाना है, जिसे लेकर फैंस में अच्छी खासी उत्सुकता है. यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि यह मैच कब और कहां देखा जा सकता है.
चौथा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा
भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच चौथा टी20 मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मैच की मेजबानी तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम करेगा. भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. वहीं टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी शाम 6.30 बजे होगा. इससे पहले तीसरा टी20 मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. पिच और हालात से भारतीय टीम अच्छी तरह वाकिफ है, जिसका फायदा एक बार फिर देखने को मिल सकता है.
INDW vs SLW चौथा टी20 मैच कहां देखें
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जो दर्शक मोबाइल या ऑनलाइन माध्यम से मैच देखना चाहते हैं, वे जियो हॉटस्टार ऐप का सहारा ले सकते हैं. जियो हॉटस्टार ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी. मैच देखने के लिए फैंस को अपने स्मार्टफोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और इंटरनेट डाटा के जरिए वे मुकाबले का आनंद ले सकेंगे. इस तरह घर बैठे फ्री में मैच देखना आसान रहेगा.
भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन
भारतीय महिला टीम ने इस सीरीज में अब तक दमदार प्रदर्शन किया है. पहले तीनों टी20 मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर विभाग में टीम संतुलित नजर आई है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम को बेहतर तरीके से लीड किया है और खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी के साथ प्रदर्शन किया है. श्रीलंका की टीम भारतीय दबाव के सामने ज्यादा टिक नहीं पाई है, जिसका असर नतीजों में साफ दिखा है.
शैफाली वर्मा की ताबडतोड बल्लेबाजी
सीरीज में भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत युवा बल्लेबाज शैफाली वर्मा रही हैं. उन्होंने दूसरे और तीसरे टी20 मैच में शानदार अर्धशतक लगाए. दूसरे मुकाबले में शेफाली ने 34 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. तीसरे टी20 मैच में भी उनका बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 42 गेंदों में 79 रन बनाए. इस पारी में 11 चौके और तीन छक्के देखने को मिले. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को पूरी तरह दबाव में रखा.
गेंदबाजों ने भी निभाई अहम भूमिका
भारतीय गेंदबाजों ने भी इस सीरीज में शानदार काम किया है. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने तीसरे टी20 मैच में चार विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी को झकझोर दिया था. उनकी शुरुआती सफलताओं से विपक्षी टीम कभी उबर नहीं पाई. वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अब तक सीरीज में चार विकेट झटके हैं. गेंदबाजों के इस सामूहिक प्रदर्शन ने भारतीय टीम को हर मैच में मजबूत स्थिति में रखा है. चौथे टी20 में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
भारत बनाम श्रीलंका महिला चौथा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच चौथा टी20 मैच 28 दिसंबर को खेला जाएगा.
IND W vs SL W चौथा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. टॉस शाम 6.30 बजे होगा.
भारत बनाम श्रीलंका महिला चौथा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND W vs SL W चौथा टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
IND W vs SL W मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत बनाम श्रीलंका महिला मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगी, जहां फैंस मोबाइल पर फ्री में मैच देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND W vs SL W: दीप्ति ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी, देखें Video
हरमनप्रीत कौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20I में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली कप्तान बनी
