T20 World Cup: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा, जानें सब कुछ

ICC T20 World Cup 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न में रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. इस दिन बारिश की प्रबल संभावना है. फाइनल के लिए सोमवार को रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन सोमवार को भी भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में मैच रद्द भी हो सकता है.

By AmleshNandan Sinha | November 11, 2022 5:53 PM
undefined
T20 world cup: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा, जानें सब कुछ 7

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले टी20 विश्व कप फाइनल और अगले दिन ‘रिजर्व डे (सुरक्षित दिन)’ दोनों दिनों में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. जिससे इन दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है. इस समय मेलबर्न में रविवार को बारिश की 95 प्रतिशत संभावना है जिसमें 25 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है.

T20 world cup: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा, जानें सब कुछ 8

ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार मौसम विभाग का कहना है कि बारिश आने की संभावना बहुत ज्यादा (करीब 100 प्रतिशत) है. गरज के साथ तेज बारिश पड़ने की संभावना काफी अधिक है. दुर्भाग्य से मैच के लिये सोमवार को रखे गये ‘रिजर्व डे’ में भी बारिश की संभावना 95 प्रतिशत है जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है.

T20 world cup: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा, जानें सब कुछ 9

फाइनल के लिये टूर्नामेंट का नियम कहता है कि नॉकआउट चरण के मैच में प्रत्येक टीम को कम से 10 ओवर खेलने जरूरी हैं. अगर बारिश से दोनों दिन का खेल नहीं हो पाता तो इंग्लैंड और पाकिस्तान को ट्रॉफी साझा करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा. रिपोर्ट के अनुसार, ‘पहली प्राथमिकता अगर जरूरी हुआ तो रविवार को संक्षिप्त हुए मैच को पूरा करने की होगी, मतलब सुरक्षित दिन से पहले ही ओवर कम कर दिये जायेंगे.’

T20 world cup: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा, जानें सब कुछ 10

उन्होंने कहा, ‘अगर यह मैच रविवार को शुरू हो चुका है लेकिन पूरा नहीं हो पाया तो यह जहां से रूका था, वहीं से ‘रिजर्व डे’ पर शुरू होगा. एक बार टॉस हो गया तो मैच ‘लाइव’ माना जायेगा.’ मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा और अगर कोई खेल नहीं होता है तो मैच सोमवार को सुरक्षित दिन को होगा जिसमें यह स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा.

T20 world cup: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा, जानें सब कुछ 11

खेलने के नियमों के अनुसार, ‘अगर सुरक्षित दिन दिया गया है, तब भी निर्धारित दिन मैच खत्म करने के पूरे प्रयास किये जायेंगे जिसमें ओवरों को कम करने का प्रावधान होगा और अगर मैच के लिये जरूरी न्यूनतम ओवर निर्धारित दिन नहीं डाले जा सकते, तो मैच रिजर्व डे पर पूरा कराया जायेगा.’

T20 world cup: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा, जानें सब कुछ 12

इसके मुताबिक, ‘अगर निर्धारित दिन मैच शुरू हो चुका है और बारिश की बाधा के बाद ओवर कम किये जा चुके हैं लेकिन आगे का खेल नहीं हो पायेगा तो मैच रिजर्व डे में उसी गेंद से शुरू होगा जो पिछले दिन डाली जानी थी.’ पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल बारिश के कारण दोनों दिन खेला गया था. भारत और श्रीलंका के बीच 2002 चैम्पियंस ट्राफी फाइनल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. लेकिन तब खेलने के नियमों के अनुसार सुरक्षित दिन में नया मैच शुरू किया जाना था लेकिन यह भी रद्द हो गया था.

Next Article

Exit mobile version