Watch: परिवार से मिलकर भावुक हुई जेमिमा रोड्रिग्स, आंसू और मुस्कान के साथ मनाया जीत का जश्न

Jemimah Rodrigues Got Emotional Meeting With Family: विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 127 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. इस जीत के बाद मैदान पर उनका भावनात्मक लम्हा आंसू, मुस्कान और परिवार के गले मिलने के साथ पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गया.

By Aditya Kumar Varshney | October 31, 2025 8:39 AM

Jemimah Rodrigues Got Emotional Meeting With Family: पहली नजर में यह सिर्फ एक शानदार पारी थी, लेकिन जैसे ही उसने खत्म हुआ आंसू, मुस्कानें, गले मिलना सब कुछ एक भावनात्मक सफर बन गया. महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के सेमीफाइनल में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के खिलाफ जीत दर्ज की, तब इस जीत के हीरो बनी जमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues), लेकिन सिर्फ उनके शतक की वजह से नहीं बल्कि यह उन क्षणों की वजह से जिसमें उन्होंने अपने डर, अपने परिवार के प्यार, और अपने विश्वास को सामने रखा. 

पारी जिसने बदल दी तस्वीर

इस मुकाबले में रोड्रिग्स ने 127* रन बनाए. यह सिर्फ आंकड़ा नहीं था, भारत ने 339 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया और फाइनल में प्रवेश किया. ऐसे में यह पारी इकाई महिला वर्ल्ड कप इतिहास की श्रेणी में बैठती है. इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को परास्त किया और टीम इंडिया को आत्मविश्वास दिया.

मानसिक जंग और व्यक्तिगत संघर्ष

रोड्रिग्स ने सार्वजनिक रूप से बताया कि इस टूर्नामेंट में वे लगभग हर दिन रोती रही थीं, क्योंकि उन्होंने मानसिक घबराहट और चिंता का सामना किया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने कहा मैं खड़ी रही, और भगवान ने मेरे लिए लड़ाई की. जेमिमा की यह बात बताती है कि यह सिर्फ खेल नहीं था यह उनकी अंदरूनी लड़ाई भी थी.

विश्वास और परिवार का मेल

मैच खत्म होते ही, कैमरा उस भावुक लम्हे में गया जहां उन्होंने अपने पिता, कोच और परिवार को गले लगाया. मुस्कानें, आंसू, और गले मिलने का एक संगम जिसका असर मैदान से कहीं आगे था. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने मैच के दौरान बाइबल के कुछ श्लोक दोहराए. यह दिखाता है कि विश्वास, समर्थन और परिवार की अहमियत कितनी बड़ी है.

तैयारियों का असर

रोड्रिग्स ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें मैच से कुछ मिनट पहले ही बताया गया था कि वे नंबर 3 बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरेंगी. यह स्थिति दिखाती है कि किस तरह अचानक जिम्मेदारी मिल सकती है और किस तरह मानसिक रूप से तैयार रहना जरूरी है. उन्होंने उस मौके को पूरी तरह गले लगाया और उसे सुनहरे पल में बदल दिया.

अगले पड़ाव की तैयारी 

अब जब टीम फाइनल में है, तो यह पारी रोड्रिग्स के लिये एक मील का पत्थर बन चुकी है. साथ ही यह पूरी टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत है. यह दिखाती है कि कैसे व्यक्तिगत संघर्ष को पार करके टीम को ऊंचाई पर ले जाया जा सकता है. आगे के मैचों में इस तरह की प्रेरणा काम आएगी. 

ये भी पढ़ें-

Video: मैंने लगभग हर दिन… POTM का अवार्ड लेते हुए रोने लगी जेमिमा रोड्रिग्स, दे दिया इमोशनल करने वाला बयान

सालों से इस सपने के… भारत की जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर हुई इमोशनल, कह दी बड़ी बात

Women World Cup 2025: इस बार मिलेगा नया चैंपियन, IND W vs SA W में होगा फाइनल, जानें डिटेल