वसीम अकरम ने इस बॉलर को बताया मौजूदा दौर का महान, इस फैक्टर को बताया सफलता का राज
Wasim Akram calls Jasprit Bumrah modern day great: जसप्रीत बुमराह अपनी यॉर्कर, छोटा रनअप और निरंतर मेहनत से दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में गिने जाते हैं. 2024 में उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लिए और पिछले तीन सालों में सबसे अधिक ओवर डाले. वसीम अकरम ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें मॉडर्न डे ग्रेट कहा.
Wasim Akram calls Jasprit Bumrah modern day great: जसप्रीत बुमराह वर्तमान क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय और सफल गेंदबाजों में से हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2024 में विश्व में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह पिछले तीन सालों में किसी भी तेज गेंदबाज से ज्यादा ओवर्स डालने वाले बॉलर थे. उनकी अथक मेहनत, शार्प यॉर्कर और छोटा रनअप विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महान गेंदबाजों के समकक्ष खड़ा करता है. बुमराह की सफलता के पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी फैन हैं. उन्होंने भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है और उन्हें मॉडर्न डे ग्रेट करार दिया.
जियो न्यूज के ‘हंसना मना है’ शो में उन्होंने बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए भारतीय टीम प्रबंधन की भी सराहना की. अकरम ने कहा, “जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं. उनका एक अलग तरह का एक्शन है, उनकी गेंद में रफ्तार है और जिस तरह भारत उन्हें मैनेज कर रहा है, वह शानदार है. इसके लिए प्रबंधन और उनकी सोच को पूरा श्रेय जाता है.”
बुमराह की तेजी और सटीक लाइन लेंथ वाली गेंदबाजी की वजह से अक्सर उनकी तुलना वसीम अकरम से की जाती है. जब अकरम से पूछा गया कि क्या बुमराह सर्वकालिक महान हैं, तो उन्होंने कहा, “अलग-अलग समय की तुलना नहीं करनी चाहिए. मैं लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज था, वह राइट आर्म क्विक हैं. मैंने सोशल मीडिया पर बहसें देखी हैं, लेकिन न तो वह परवाह करते हैं और न ही मैं. वह आधुनिक महान खिलाड़ी हैं. मैंने अपने समय में अपना काम किया, लेकिन वह बेहद प्रभावशाली हैं.”
बल्लेबाजों की गलती का फायदा मिलता है
स्विंग ऑफ सुल्तान के नाम से फेमस वसीम अकरम ने आधुनिक क्रिकेट की चुनौतियों पर अकरम ने कहा, “90 के दशक में टी20 नहीं था. वनडे में बल्लेबाज खराब गेंदों को छोड़ दिया करते थे, लेकिन अब टेस्ट मैचों में भी अच्छी गेंदें चौकों-छक्कों में तब्दील हो जाती हैं. आजकल गेंदबाजों पर ज्यादा दबाव है. बल्लेबाज लगातार शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, इसलिए जसप्रीत के पास विकेट लेने के ज्यादा मौके रहते हैं. गेंदबाज होने के नाते हमें बल्लेबाजों की यही आक्रामकता पसंद आती है.”
ये भी पढ़ें:-
DPL 2025 Final Moments: वीरेंद्र सहवाग ने थपथपाई बेटे की पीठ, तो DDCA ने गंभीर को इसलिए दिया सम्मान
