Video: लंदन के लिए रवाना हुए विराट कोहली, भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे में दी शिकस्त
Virat Kohli Return to London: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खत्म हो गई है. टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली लंदन के लिए रवाना हुए. पत्नी अनुष्का के साथ शादी की 8वीं सालगिरह मनाएंगे.
Virat Kohli Return to London: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद लंदन लौट गए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा थे. यह सीरीज भारत ने 2-1 से जीतकर अपने नाम की थी. लेकिन अब सीरीज खत्म होने के बाद विराट दोबारा लंदन लौट गए हैं. कोहली की वापसी के मुंबई एयरपोर्ट से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
विराट कोहली की लंदन वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद विराट कोहली मुबंई के छत्रपती शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नजर आए. कोहली रविवार शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर कैजुअल ऑल ब्लैक लुक में दिखे. उन्होंने टी-शर्ट और ट्राउजर पहना था और एक ओवरकोट भी कैरी किया था. स्टार बैट्समैन अच्छे मूड में दिखे जब उन्होंने फैंस से बात की और उनके लिए फोटो भी खिंचवाईं. इसके बाद वह एयरपोर्ट के अंदर चले गए. इसी पूरी घटना का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शादी की सालगिरह के लिए लंदन गए विराट
विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं. दरअसल विराट और अनुष्का अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं जिसके चलते वह लंदन में रहना पसंद करते है. लेकिन 11 दिसंबर को यह कपल अपनी शादी की 8 वीं सालगिरह मनाएगा जिसके चलते विराट कोहली लंदन लौटे हैं.
वनडे सीरीज में चला विराट का बल्ला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुई वनडे सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से रनों की बारिश हुई. उन्होंने पहले दोनों वनडे मैचों में शतक लगाया, जिसके बाद तीसरे मैच में भी नाबाद फिफ्टी लगाई. विराट कोहली ने इस सीरीज में 302 रन बनाए, जिसमें रांची में 135 रन, रायपुर में 102 रन और विशाखापट्टनम में नाबाद 65 रन की पारी शामिल है.
ये भी पढ़ें-
धोनी, कोहली और रोहित में किसकी नेटवर्थ ज्यादा है, जानें कैसे होती है तीनों दिग्गजों की कमाई
Watch: डेवाल्ड ब्रेविस को ये क्या सिखाने लगे विराट कोहली, मैच के बाद का वीडियो वायरल
Watch: तेरी भी सेंचुरी रह गई, अर्शदीप सिंह के मजाकिया सवाल पर ये क्या बोल गए विराट कोहली
