Video: विराट कोहली के ‘नो’ पर घबराए रवि शास्त्री, रिटायरमेंट के सवाल से मचा बवाल, जानिए पूरा मामला
Virat Kohli Stuns Ravi Shastri on Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के बाद विराट कोहली के ‘नो’ जवाब ने सबको चौंका दिया. रवि शास्त्री के चेहरे पर घबराहट झलकी, मानो कोहली रिटायरमेंट की बात करने वाले हों. हालांकि बाद में मामला साफ हुआ कि यह सिर्फ दर्शकों के लिए धन्यवाद था. पूरा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Virat Kohli Stuns Ravi Shastri on Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच हाल ही में खेले गए रोमांचक मुकाबले के बाद एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने न सिर्फ दर्शकों बल्कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिग्गजों को भी चौंका दिया. टीम इंडिया की जीत के बाद जब पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) से बातचीत की, तो कोहली का एक शब्द ऐसा था जिसने सबको पलभर के लिए सन्न कर दिया. कोहली का ‘नो’ सुनते ही रवि शास्त्री का चेहरा बदल गया और पूरे स्टेडियम में सस्पेंस जैसा माहौल बन गया. हालांकि बाद में बात साफ हुई कि विराट ने रिटायरमेंट (Retirement) का इशारा नहीं किया था, लेकिन इस एक शब्द ने सोशल मीडिया और क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी.
कोहली-रोहित की शानदार साझेदारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम था. ऑस्ट्रेलिया के 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन फिर ओपनर रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जिम्मेदारी संभाली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अटूट साझेदारी की, जिससे भारत ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया. रोहित ने नाबाद 121 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कोहली 74 रन बनाकर नाबाद लौटे. यह साझेदारी भारतीय बल्लेबाजी की गहराई और अनुभव की मिसाल थी. दर्शकों ने इस जीत को सिर्फ एक खेल परिणाम नहीं, बल्कि अनुभवी जोड़ी के संयम और क्लास के प्रदर्शन के रूप में देखा.
कोहली के जवाब से घबरा गए रवि शास्त्री
मैच खत्म होने के बाद पोस्ट-मैच सेरेमनी में रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट दोनों खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे थे. जब गिलक्रिस्ट ने हंसते हुए पूछा कि क्या विराट और रोहित 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते रहेंगे, तो कोहली ने मुस्कराते हुए बहुत ही शांत स्वर में कहा नो… बस, इतना कहना था कि रवि शास्त्री का चेहरा पलभर के लिए बदल गया. ऐसा लगा जैसे उन्हें लगा हो कि विराट अभी रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले हैं. लेकिन अगले ही क्षण कोहली ने बात पूरी की और कहा नहीं, हम भी आपको सभी को धन्यवाद कहना चाहते हैं. यानी उन्होंने बस दर्शकों को धन्यवाद कहा था, न कि अपने करियर पर विराम की कोई बात. यह छोटा-सा क्षण सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और फैंस ने इसे कोहली शास्त्री मोमेंट नाम दे दिया.
कोहली-रोहित की जोड़ी का अनुभव
इस मौके पर विराट कोहली ने अपने और रोहित शर्मा के रिश्ते और साझेदारी को लेकर भी भावनात्मक बातें कहीं. उन्होंने कहा कि 2013 से ही दोनों के बीच एक बेहतरीन समझ और भरोसा बना हुआ है. जब भी वे साथ बल्लेबाज़ी करते हैं, तो उन्हें पता होता है कि बड़ी साझेदारी से टीम को जीत दिलाई जा सकती है. कोहली ने कहा यह सब 2013 में शुरू हुआ… अगर हम बड़ी साझेदारी करते हैं, तो हम टीम को जीत दिलाने में काफी मदद करेंगे. यानी उनके लिए साझेदारी सिर्फ रन बनाने का साधन नहीं, बल्कि टीम की नींव को मजबूत करने का तरीका है. इस जोड़ी की मैच-विनिंग क्षमता अब भी बरकरार है, और यही वजह है कि दोनों की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए हमेशा अमूल्य मानी जाती है.
फैंस के बीच उम्मीदें
हालांकि विराट कोहली ने स्पष्ट रूप से किसी रिटायरमेंट की बात नहीं की, लेकिन उनके एक शब्द ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या भविष्य में वह अपने करियर के अगले अध्याय की ओर बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं. भारतीय टीम के लिए यह सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि रोहित और विराट दोनों टीम के सबसे अनुभवी स्तंभ हैं. ऐसे में उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बेहद जरूरी है. फिलहाल, दोनों का फोकस टीम इंडिया को आगामी टूर्नामेंट्स में सफलता दिलाने पर है. लेकिन इतना तय है कि चाहे मैदान पर हो या मैदान के बाहर, विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा प्रेरणा के रूप में याद किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
रोहित शर्मा के शतक पर पत्नी रितिका सजदेह ने शेयर किया भावुक पोस्ट, सोशल मीडिया वायरल हुआ खास अंदाज
चहल ने फिर पूर्व पत्नी धनश्री पर कसा तंज, शिखर की भी एंट्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 4 करोड़
