रांची वनडे मैच के दौरान विराट कोहली ने बनाया यशस्वी जायसवाल का मजाक, देखें Viral Video
IND vs SA: रांची वनडे में विराट कोहली ने 135 रन की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. मैच के बाद यशस्वी जायसवाल के हेयर स्टाइल पर उनका मजेदार डांस स्टेप वायरल हो गया. प्रेजेंटेशन में कोहली ने साफ कहा कि अब उनका फोकस सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर रहेगा.
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रांची के JSCA स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 17 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन इस मैच के दौरान कई ऐसे वाक्या हुए हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी. ऐसा ही एक किस्सा हुआ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ भी हुआ. मैदान पर उनके शतक के साथ साथ एक मजेदार वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया, जिसने फैंस को खूब हंसाया. (Virat Kohli make fun of Yashasvi Jaiswal Hairstyle).
कोहली का 52वां शतक
भारत ने पहले वनडे में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई विराट कोहली की शतकीय इनिंग ने. कोहली ने 11 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 135 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनकी बल्लेबाजी में वही पुराना भरोसा और निरंतरता देखने को मिली जिसके लिए वह जाने जाते हैं. इसी शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
यशस्वी के हेयर स्टाइल पर कोहली का डांस स्टेप
मैच के बाद जो वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हुआ वह मैदान से जुड़ा एक मस्ती भरा पल रहा. एक्स पर वायरल एक वीडियो में भारतीय खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर खड़े नजर आते हैं. उसी दौरान विराट कोहली युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को देखकर अचानक सलमान खान की फिल्म तेरे नाम के गाने लगन लगी वाला फेमस स्टेप करने लगते हैं. यशस्वी इस समय मिडल पार्टिशन वाला हेयर स्टाइल रखे हुए हैं जो सलमान का ही मशहूर लुक रहा था. यह वीडियो देख फैंस ने कमेंट में जमकर मजे लिए.
कोहली ने साफ किया करियर का रोडमैप
रांची वनडे के बाद प्रेजेंटेशन में विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब सिर्फ वनडे खेलते रहेंगे, तो उन्होंने बिना झिझक कहा कि हां, उनका फोकस सिर्फ इसी फॉर्मेट पर रहेगा. उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा मैच खेलने के बाद उन्हें पता चलता है कि वह कब लंबी बैटिंग करने की स्थिति में होते हैं. उनके अनुसार यह सब फिटनेस, मानसिक तैयारी और मैदान पर उत्साह से जुड़ा होता है.
फिटनेस को लेकर विराट का स्पष्ट संदेश
विराट ने कहा कि जब तक वह गेंद को अच्छे से हिट कर पा रहे हैं और शरीर पूरी तरह साथ दे रहा है, तब तक वह टीम के लिए अपना योगदान देते रहेंगे. उनका मानना है कि लंबे समय तक खेलने के लिए मानसिक और शारीरिक संतुलन बेहद जरूरी है. उनकी इस सोच से साफ पता चलता है कि वह अब अपने अनुभव को सही दिशा में इस्तेमाल करना चाहते हैं और टीम में स्थिरता लाने पर ध्यान दे रहे हैं.
2027 वनडे विश्व कप पर कोहली की नजर
विराट के बयान से यह साफ हो गया है कि वह अब वनडे फॉर्मेट पर ही अपनी पूरी ऊर्जा लगाना चाहते हैं. उनकी नजरें सीधे 2027 वनडे विश्व कप पर हैं और वह चाहते हैं कि भारत उस बड़े टूर्नामेंट में मजबूत तैयारी के साथ पहुंचे. रांची वनडे की उनकी पारी ने यह संदेश दे दिया है कि वह अभी भी मैच विनर हैं और आने वाले वर्षों में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: स्टैंड से कुदा…दो बार गिरा… लेकिन विराट कोहली तक पहुंच ही गया फैन
तू विकेट टेकर है… IND vs SA मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दी कुलदीप यादव को नसीहत, देखें Viral Video
